ICICI बैंक ने सेविंग खाते के बदले नियम, जान लें ग्राहकों पर कितना पड़ेगा असर

अगर आपका सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में है तो आपके लिए जरूरी खबर है. दरअसल, आईसीआईसीआई बैंक ने अपने सेविंग्स अकाउंट सर्विस चार्जेस को रिवाइज कर दिया है. बैंक ने चेक बुक, आईएमपीएस, ईसीएस/एनएसीएच डेबिट रिटर्न, स्टॉप पेमेंट चार्ज आदि बदल दिए हैं. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ये बदलाव 1 मई, 2024 से प्रभावी होंगे.

आईसीआईसीआई बैंक ने इन चार्जेस को संशोधित किया है-

1. डेबिट कार्ड का सालाना चार्ज – 200 रुपये सालाना, ग्रामीण इलाकों में 99 रुपये सालाना

2. चेक बुक – एक साल में 25 चेक बुक के लिए जीरो चार्ज यानी कोई चार्ज नहीं है। उसके बाद हर एक चेक के लिए 4 रुपये देने होंगे।

3. डीडी/पीओ – कैंसिल होने, डुप्लिकेट, रीवैलिडेट करने के लिए 100 रुपये देने होंगें।

4. आईएमपीएस – आउटवर्ड: 1 हजार रुपये तक की अमाउंट पर 2.50 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन, 1 हजार रुपये से 25 हजार रुपये तक – 5 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन, 25 हजार रुपये से 5 लाख रुपये तक – 15 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज लगेगा।

5. अकाउंट क्लोजर – जीरो

6. डेबिट कार्ड पिन रीजेनरेशन चार्ज – जीरो

7. डेबिट कार्ड डी-हॉटलिस्टिंग – जीरो

8. बैलेंस सर्टिफिकेट, इंटरेस्ट सर्टिफिकेट – जीरो

9. पुराने ट्रंजेक्शन से जुड़े डॉक्यूमेंट को दोबारा लेने के लिए चार्ज या पुराने रिकॉर्ड से संबंधित पूछताछ – जीरो

10. हस्ताक्षर सत्यापन या अटैस्ट करना: 100 प्रति ट्रांजेक्शन

11. पते का वैरिफिकेशन – जीरो

12. ईसीएस/एनएसीएच डेबिट रिटर्न: वित्तीय कारणों से हर एक लिए 500 रुपये

13. नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस (NACH), वन टाइम ऑथोराइजेशन चार्ज – जीरो

14. सेविंग अकाउंट की मार्किंग या अनमार्किंग – जीरो

15. इंटरनेट यूजर्स आईडी या पासवर्ड (ब्रांच या नॉन आईवीआर कस्टमर नंबर) – जीरो

16. ब्रांच में एड्रेस चेंज की रिक्वेस्ट – जीरो

17. स्टॉप पेमेंट चार्ज – चेक के लिए 100 रुपये

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *