अगर सर्दी के मौसम में बाल हो गए हैं रूखे ,तो दूर करने के लिए करें यह हेयर स्पा
सर्दियों में बाल अक्सर काफी रूखे और बेजान से हो जाते हैं। जिसकी वजह से बालों का झड़ना भी शुरू हो जाता है। इस रूखेपन को दूर करने के लिए अगर आप पार्लर में स्पा ट्रीटमेंट लेने वाली हैं।
तो इस बार घर में हेयर स्पा बस 4 स्टेप में पूरा करें। बालों बिल्कुल सॉफ्ट और शाइनी हो जाएंगे। चलिए जानें कैसे करें हेयर स्पा घर में।
स्टेप 1
हेयर स्पा करने के लिए सबसे पहले ऑयल की मसाज जरूरी होती है। ऑलिव ऑयल से मसाज करने पर बालों को विटामिन ई और ढेर सारा न्यूट्रिशन मिलता है। साथ ही बाल शाइनी और मजबूत बनते हैं। बालों की जड़ों में तेल को अच्छे से लगाकर छोड़ दें।
स्टेप 2
बालों को स्टीम देना जरूरी होता है। स्टीम से तेल बालों के पोर्स के अंदर पहुंचता है और इससे पूरा न्यूट्रिशन बालों को मिल पाता है। जिसकी वजह से बाल मजबूत और घने होते हैं। साथ ही सिल्की भी होते हैं। घऱ में बालों में स्टीम करने के लिए गर्म पानी में किसी तौलिए को अच्छी तरह से भिगो दें। फिर इसे पूरी तरह से निचोड़कर बालों पर लपेट लें। बाल अगर बहुत ज्यादा ड्राई रहते हैं तो करीब 20-25 मिनट स्टीम दें। इससे बालों की ड्राईनेस खत्म होती है।