ऐसा हो गया तो पूरी टीम इंडिया मुश्किल में फंस जाएगी, इंग्लैंड ने जारी की खुली चेतावनी!

हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली. पहली पारी में बढ़त लेने के बावजूद टीम इंडिया 28 रनों से मैच हार गई. अब दूसरा मैच विशाखापट्टनम में है और इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कलम ने रोहित एंड कंपनी को घेरने का बड़ा प्लान तैयार कर लिया है.

हैदराबाद में टीम इंडिया को 28 रनों से हराने के बाद इंग्लैंड का हौंसला बुलंद हो गया है. हौंसला बुलंद होगा भी क्योंकि इंग्लैंड की टीम पहली पारी में बुरी तरह पिछड़ी थी और उसके बाद ऑली पोप की जोरदार पारी के दम पर उसने एक बड़ी लीड हासिल की और फिर हार्टली ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाकर टीम इंडिया को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. अब इंग्लैंड को दूसरी चुनौती विशाखापट्टनम में मिलने वाली है और इस मैच से पहले इंग्लिश टीम ने माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है. विशाखापट्टनम टेस्ट से पहले इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कलम ने एक ऐसा बयान दिया है जो रोहित शर्मा की मुश्किल बढ़ा सकता है.

चार स्पिनर्स के साथ उतरेगा इंग्लैंड!

इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कलम ने बयान दिया है कि वो विशाखापट्टनम टेस्ट में चार स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकते हैं. मतलब इंग्लैंड की टीम जो रूट के अलावा चार जेनुएन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. पहले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने जैक लीच, टॉम हार्टली और रेहान अहमद के साथ उतरी थी और अब दूसरे टेस्ट में उसका चौथा जेनुएन स्पिनर शोएब बशीर हो सकते हैं. बता दें शोएब बशीर वीजा विवाद के चलते पहले टेस्ट में नहीं खेले थे. लेकिन अब वो भारत पहुंच चुके हैं और उनकी ऑफ स्पिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकती है.

भारत के 18 विकेट स्पिनर्स ने लिए थे

बता दें पहले टेस्ट में टीम इंडिया के 18 विकेट स्पिनर्स के खिलाफ गिरे थे. बाकी बचे हुए दो विकेट रन आउट के तौर पर गिरे थे. उस मैच में इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज मार्क वुड को मौका दिया था जो एक भी विकेट नहीं ले सके. यही वजह है कि इंग्लैंड अगले टेस्ट में चार स्पिनर्स के साथ उतर सकता है और पांचवें स्पिनर जो रूट हो सकते हैं. वैसे इंग्लैंड को शायद इस बात का भी शक है कि विशाखापट्टनम में हैदराबाद से ज्यादा टर्निंग ट्रैक बन सकता है और यही वजह है कि मैक्कलम ने एक और स्पिनर खिलाने की बात कह दी है. वैसे अगर टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में टर्निंग ट्रैक बनाया तो ये कदम उसके लिए भी खतरे से खाली नहीं होगा. क्योंकि रोहित शर्मा के अलावा दूसरा कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो स्पिनर्स के खिलाफ सहज दिखाई देता हो. गिल, अय्यर की फॉर्म खराब है. राहुल और जडेजा चोट के चलते बाहर हो चुके हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *