अगर ऐसा होगा तो ED के लिए भी 10 वकील आ जाएंगे… केजरीवाल की याचिका और कोर्ट रूम में क्यों गुस्सा हुए ASG राजू?
दिल्ली शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और इस सिलसिले में एक ट्रायल कोर्ट द्वारा पारित रिमांड आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल और ईडी की तरफ से दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला 4 बजे तक के लिए सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट ने कहा है कि वह आदेश वेबसाइट पर अपलोड़ होगा. बताया जा रहा है कि केजरीवाल को अंतरिम राहत देने की मांग वाली याचिका पर हाईकोर्ट का आदेश 4.30 से 4.45 के बीच अपलोड हो जाएगा.
हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति स्वर्णकांता शर्मा की पीठ ने अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के दौरान यह कहा कि हमने शनिवार को जल्द सुनवाई के लिए याचिका दाखिल की थी. रजिस्ट्री ने कहा था कि आज सबसे पहले ये सुना जाएगा. इस देरी से हमें बहुत नुक़सान होगा. इस पर ईडी की तरफ से कोर्ट में पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल राजू ने कहा कि इन्होंने शनिवार को याचिका फाइल की है. हमने रविवार और सोमवार को मेल के जरिए इनसे कॉपी मांगी है. इन्होंने जवाब नहीं दिया और कल ही हमें कॉपी मिली है. वहीं ईडी की तरफ से एएसजी एस वी राजू ने दलील दी.
ईडी के वकील जब बहस शुरू करने वाले थे इस बीच केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अमित देसाई ने भी दलील देना चाहा तो राजू ने इसका विरोध किया. वह बोले कि अगर ऐसा होगा तो ईडी के लिए भी दस वकील आ जाएंगे. कोर्ट ने भी कहा कि अभी पहले ईडी को सुनेंगे. देसाई चाहे तो अपना नोट लिखकर दे सकते हैं. ईडी की ओर से एएसजी राजू ने कहा कि मुख्य याचिका के साथ साथ वो अंतरिम याचिका पर भी जवाब दाखिल करने का समय चाहते हैं. अगर उन्हें जवाब दाखिल करने का समय नहीं दिया जाता तो सुना भी ना जाए. उन्हें जवाब देने के लिए समय दिए जाने के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है.