अगर ब्लाउज हो गया है ढीला दोबारा इस्तेमाल करने के लिए अपनायें है तरीका
साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं हर कार्यक्रम में पहन सकती हैं। ऑफिस के साथ-साथ शादी और त्योहारों में भी महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं। साड़ी के लुक को हमेशा ब्लाउज ही पूरा करता है।
अगर ब्लाउज खराब फिटिंग का हो या फिर उसकी डिजाइन खराब हो तो इससे आपका लुक बिगड़ सकता है। स्टाइलिश और सही फिटिंग का ब्लाउज आपके लुक को काफी क्लासी बना सकता है। आजकल फिट रहने का काफी चलन है, जिस वजह से कई बार ऐसा होता है कि ब्लाउज रखे-रखे ढीले हो जाते हैं।
करें ऑफ शोल्डर
अगर आपका ब्लाउज आस्तीन से ढीला हो गया है तो उसकी आस्तीन को नीचे करके इसे ऑफ शोल्डर बना लें। ब्लाउज के गले को दोनों कंधों की तरफ से नीचे करके आप साड़ी या लहंगा के साथ इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।
हुक का प्रयोग
ढीले हुए ब्लाउज को एक बार फिर से फिट करने में हुक आपकी मदद करेगा। अपने ब्लाउज के पीछे या साइड हुक लगाकर आप ब्लाउज की सही फिटिंग भी पा सकती है