अगर प्रभु ने बुलाया है, तो कमरे की व्यवस्था भी हो जाएगी’, अयोध्या पहुंचे सुनील लहरी को नहीं मिल रहा होटल रूम

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रामानंद सागर की रामायण में राम, सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाने सभी किरदार नजर आ रहे हैं. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सुनील लहरी ने बताया कि उन्हें वहां होटल के कमरे बुक करने में परेशानी हो रही है. हालांकि, उन्हें भगवान पर पूरा यकीन है और अगर प्रभु ने बुलाया है तो वो दर्शन भी कराएंगे

रामानंद सागर की रामायण का हर किरदार लोगों के जहन में आज भी अमर है. ये 90 के दशक के टीवी के सबसे पॉपुलर धारावाहिक शोज में से एक रहा है. शो के सभी किरदार खासकर राम, सीता और लक्ष्मण को तो लोग असल में भगवान मानने लगे थे. हाल ही में ये तीनों ही सितारे 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने पहुंचे हैं. इस बीच लक्ष्मण बने सुनील लहरी को अयोध्या में रुम ना मिलने की खबरें सामने आ रही हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील लहरी को अयोध्या में कमरा नहीं मिल रहा है. 17 जनवरी को वो टीवी के राम बने अरुण गोविल और सीता दीपिका चिखलिया के साथ अयोध्या पहुंचे. जहां, ये तीनों पारंपरिक पीले और लाल कपड़ों में नजर आ रहे हैं. बता दें कि राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम के साथ-साथ कई हस्तियों को न्योता भेजा गया है.

‘अयोध्या अब बदल गया है’

वीरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर की है. जिसपर लोग कॉमेंट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील लहरी को अबतक होटल रूम नहीं मिल पाया है. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अयोध्या को देखकर यकीन नहीं होता है कि ये वही शहर है, जहां हम 2 साल पहले शूट के लिए आए थे. ये शहर अब बहुत क्लीन हो गया है.

फ्लाइट कंफर्म है पर कैसे होंगे दर्शन

बता दें कि सुनील लहरी को कमरे की दिक्कत इसलिए हो रही है क्योंकि वहां के सभी होटल्स बुक हो चुके हैं और कहीं भी कमरा खाली नहीं है. उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि अगर उन्हें रूम नहीं मिल पाया तो वो रामलला के दर्शन कैसे करेंगे. उन्होंने बताया कि उनकी फ्लाइट कंफर्म हो चुकी है. ऐसेम में अब रूम को लेकर सोचना है अगर श्रीराम ने वहां तक बुलाया है, तो जरूर कमरे की व्यवस्था भी हो जाएगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *