अगर आइब्रो कराते समय होता है बहुत दर्द,तो जाने यह टिप्स
घनी और मोटी आईब्रो देखने में अच्छी लगती हैं। लेकिन अच्छे लुक के लिए इन्हें सही शेप देना काफी जरूरी होता है। यही वजह है कि कुछ महिलाएं हर महीने इसे शेप देती हैं, इससे चेहरे की खूबसूरती बढ़ जाती है।
लेकिन कुछ महिलाएं आइब्रो को शेप देने के लिए थ्रेडिंग से बचती हैं, क्योंकि इस दौरान काफी दर्द होता है। खास कर उनको जिनकी हेयर ग्रोथ काफी ज्यादा हो। अगर आपको भी थ्रेडिंग करवाते समय काफी ज्यादा दर्द होता है तो आप इन ट्रिक् को अपनाकर दर्द से निपट सकती हैं।
दर्द से निपटने के लिए थ्रेडिंग बनवाने से पहले आइब्रो पर बर्फ अप्लाई करें। इससे कूलिंग इफेक्ट मिलता है, जिसकी वजह से दर्द नहीं होता। दरअसल, बर्फ लगाने से स्किन सुन्न हो जाती है, जिससे थ्रेडिंग करते समय दर्द का पता नहीं चलता है
थ्रेडिंग बनवाते वक्त एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। ये ना सिर्फ आईब्रो बनवाने से पहले बल्कि बाद में भी लगाई जा सकती है। इस जेल में मौजूद कूलिंग इफेक्ट आपको दर्द और जलन दोनों से बचाएगा।
थ्रेडिंग करवाते समय स्किन हमेशा टाइट रखें। इसके लिए ऊपर और नीचे की त्वचा को दोनों हाथों से खींच कर रखें। जब स्किन टाइट रहेगी तो आपको दर्द नहीं होगा।