डिफेंस स्टॉक हो तो ऐसा! 12000% का रिटर्न, फिर मची है शेयरों की लूट

डिफेंस स्टॉक हो तो ऐसा! 12000% का रिटर्न, फिर मची है शेयरों की लूट

पिछले 6 महीने के दौरान Nibe Ltd के शेयरों की कीमतों में 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी। यह तेजी एक जानकारी के बाद देखी गई। शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 722.40 रुपये प्रति शेयर पर था।

क्या है वो खबर

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि मल्टीपर्पस डिफेंस मशीन का प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है। यह मशीन डिफेंस, स्पेस और अन्य के लिए जरूरी कंपोनेंट्स बनाती है।

5 साल में 12000% का रिटर्न

पिछले एक महीने के दौरान इस डिफेंस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 3.38 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बीते 6 महीने की बात करें तो यह डिफेंस स्टॉक 107 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। वहीं, पोजीशनल निवेशकों को पिछले एक साल के दौरान 57 प्रतिशत का फायदा हुआ है। बता दें, 5 साल पहले जिसने भी Nibe Ltd के शेयर खरीद कर होल्ड किए होंगे उन्हें 12,000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिल गया होगा।

शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 767.90 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 312.30 रुपये प्रति शेयर है। नाइब लिमिटेड का मार्केट कैप 948.67 करोड़ रुपये का है।

बोनस दे चुकी है कंपनी

2014 में कंपनी ने आखिरी बार निवेशकों को 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दिया था। उसके बाद 2023 में एक शेयर पर निवेशकों को 10 पैसे का डिविडेंड मिला था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *