‘घर में भूत है, तो हमें बुलाओ ना’, लड़कों ने शुरू किया गजब का धंधा, आत्माओं के दम पर कमाते हैं पैसे!
आपने बहुत से लोगों को देखा होगा, जिनका बिजनेस सेंस इतना कमाल का होता है कि वो किसी भी चीज़ से मुनाफा कमा सकते हैं. इसके लिए किसी का एक्सपीरियंस्ड होना या फिर उसका बिजनेस बैकग्राउंड से होना ज़रूरी नहीं है. अगर आपके दिमाग में आइडिया धांसू आते हैं तो आप पैसा कमाने के लिए अलग ही रास्ता निकाल लेंगे. आज ऐसे ही दो लड़कों की कहानी आपको बताएंगे.
आपने बिजनेस के तमाम आइडिया सुने और देखे होंगे लेकिन अब हम आपको जिसके बारे में बताने जा रहे हैं, वो बिल्कुल ही अलग है. ये काम मुश्किल भी है और दिलचस्प भी. दोनों लड़के थाइलैंड के चियांगमाइ प्रोविंस में स्थित राजामंगला यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में पढ़ते हैं. उन्होंने पढ़ते हुए ही एक बिजनेस चलाया है, वो भी भूत-प्रेतों के दम पर.
‘घर में भूत है, तो हमें बुलाओ’
21 साल के विफेई शेंग और 22 साल के स्रेत्थावुट बूनप्राखोंग ने मिलकर भूत-प्रेतों की मौजूदगी का सर्टिफिकेट देने का धंधा शुरू किया है. उन्होंने मिलकर एक बिजनेस चलाया है, जिसमें वे घरों में जाकर रहते हैं और तय करते हैं कि इसमें भूत है या नहीं. उन्होंने इसके लिए बाकायदा विज्ञापन भी निकाले हैं. सोशल मीडिया पर वे बताते हैं कि हम उन घरों और अपार्टमेंट्स में सो सकते हैं, जिनमें भूत-प्रेत होने की आशंका हो. यहां रहने के बाद वे सर्टिफिकेट देते हैं कि घर भुतहा है या नहीं. उनका ये बिजनेस आइडिया वायरल हो गया है. वो बात अलग है कि उन्हें अब तक क्लाइंट नहीं मिले हैं.
और भी सर्विस देते हैं …
दोनों ने मिलकर सर्विस तो शुरू कर दी है लेकिन इसका रेट फिक्स नहीं किया है. पैसे बार्गेन किए जा सकते हैं. भूत वाले घरों के अलावा हॉन्टेड वेन्यू और श्मशान घाट में भी सोने की सर्विस दी जाती है. स्रेत्थावुट का कहना है कि वो पहले भूतों से डरते थे लेकिन इस काम के ज़रिये वो खुद को भी यकीन दिलाना चाहते हैं कि भूत नहीं होते. इतना ही नहीं वे इस काम के लिए ज़रूरी चीज़ें अपने साथ हमेशा रखते हैं. यहां तक कि ताबीज़ और धागे बांधने में भी वो नहीं हिचकिचाते.