IND vs AFG: विराट कोहली टीम में इन तो ये स्टार बल्लेबाज हो जाएगा आउट, जानें कैसी रहेगी प्लेइंग 11
भारतीय टीम अफगानिस्तान के साथ टी20 मुकाबले में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. अफगनिस्तानी क्रिकेट टीम के धुरंधर खिलाड़ी और फिरकी गेंदबाज फिलहाल टीम से बाहर हैं. ऐसी स्थिति में भारत के पास सीरीज पर कब्जा जमाने का बेहतरीन मौका है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस सीरीज में अफगानिस्तानी टीम के खिलाफ विराट कोहली दूसरा टी20 मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं. इस विरोधी टीम में कोहली का पसंदीदा गेंदबाज नवीन-उल-हक भी खेल रहे हैं. भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 को बढ़त बना ली है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पहला मुकाबला नहीं खेला था. मगर वह दूसरे मुकाबले में टीम में शामिल हो रहे हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए पहले टी20 में जीत के बावजूद दूसरे टी20 में टीम इंडिया कुछ बदलाव के साथ उतरेगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा.
कोहली की वापसी से शुभमन गिल हो सकते हैं बाहर
पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में होलकर स्टेडियम पर शतक जमाने वाले ओपनर शुभमन गिल को दूसरे टी20 से बाहर बैठना पड़ सकता है. अगर यशस्वी जायसवाल मैच से पहले फिट हो जाते हैं तो उनका रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करना तय है. ऐसे में विराट की वापसी से गिल की नंबर-3 पर भी जगह नहीं बनेगी. वहीं, गेंदबाजी में मोहल्लों में महंगे रहे रवि बिश्नोई के स्थान पर कुलदीप यादव अंतिम एकादश में आ सकते हैं.
होलकर स्टेडियम के किंग है रोहित
अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम अपना चौथा टी20 मुकाबला खेलने के लिए इंदौर के होलकर स्टेडियम में उतरेगी. टीम इंडिया ने यहां खेले दो मुकाबलों में श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की है, जबकि अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. कप्तान रोहित शर्मा यहां साल 2017 में 35 गेंदों में शतक बना चुके हैं. हालांकि, 2022 में अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में वे शून्य पर आउट हो गए थे. हालांकि, दोनों टीमों ने उस मैच में कुल 405 रन बनाए थे और राइली रूसो ने 48 गेंदों में शतक जड़ दिया था. छोटी बाउंड्री वाले इस मैदान पर फैस को फिर से रन बरसने की उम्मीदें होंगी.
IND vs AFG: हेड टू हेड रिकॉर्ड
अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ टी20 मुकाबलों में पांच बार आमने सामने हो चुकी है. मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. भारतीय टीम ने सभी पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है. अफगानिस्तान ने अभी तक भारत के खिलाफ एक भी टी20 मुकाबला नहीं जीता है. मोहाली में खेले जाने वाले टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम पहली जीत की तलाश में होगी. वहीं भारतीय टीम इस जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. भारत और अफगानिस्तान के बीच आखिरी टी20 मुकाबला हांगझोऊ में खेले गए एशियाई खेलों के दौरान खेला गया था. उस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. बीच मैच में बारिश हो जाने की वजह से भारत को जीत दे दी गई थी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.
अफगानिस्तान
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह ओमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाईब, करीम जनत, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान.