अगर बिना जानकारी देखें दिया होटल का बिल, तो भरना पड़ जाएगा उम्रभर का नुकसान, ना करें जरा भी चूक
स्नेहा और उसके पति ने सर्दियों की छुट्टियों में मसूरी घूमने का प्लान बनाया, जिसके लिए उन्होंने होटल की ऑनलाइन बुकिंग भी करवा ली ताकि वहां जाकर उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो। हालांकि, इसमें गलत भी कुछ नहीं है। आजकल ऑनलाइन का जमाना जो है। कुछ भी सर्च करो और उसके झट से ढेरों ऑप्शन आपके सामने खुलकर आ जाते हैं। स्नेहा और उसके पति के साथ भी बिल्कुल ऐसा ही था। उन्होंने भी अच्छी रेटिंग का होटल देखकर अपने रहने का इंतजाम कर लिया।
यही एक वजह भी है कि मसूरी पहुंचने के बाद उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। मसूरी में दोनों ने खूब एन्जॉय किया। वहीं जब वापसी की बारी आई, तो होटल के बिल की डिटेल्स चेक किए बिना स्नेहा ने उसे भर दिया और दिल्ली के लिए ट्रेन में बैठ गए। ऐसे में घर आकर जब स्नेहा के हस्बैंड पति ने उससे होटल का बिल मांगा, तो उसे देखकर उनके होश उड़ गए। ऐसा इसलिए क्योंकि उनका एक दिन के रूम का रेंट 1000 रुपए से कम का था, जिस पर होटल वाले ने 18% जीएसटी लगा रखा था। ऐसे में अब दोनों के पास पछताने के अलावा कुछ नहीं बचा था।
दरअसल, यह पहली बार नहीं है, जब होटल वालों ने अपने ग्राहक पर ज्यादा GST ठोकी हो। ऐसा आए दिन होता रहता है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण जब वह कस्टमर को हड़बड़ी में चीजें करते देखते हैं, तो अक्सर मोके का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। स्नेहा और उसके पति के साथ भी बिल्कुल ऐसा ही हुआ था।
जब रूम से चेकआउट का टाइम आता है, तब बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो बिल बिना देखे ही भर देते होंगे या फिर देखने के बाद भी कुछ चीजों पर ध्यान नहीं देते होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं, 1000 रुपए वाले होटल के कमरे पर जीएसटी कितना लगता है?
जीएसटी काउंसिल के मुताबिक अगर आपके होटल का बिल 1000 रुपए प्रति दिन से कम है, तो आपसे केवल 12 फीसदी का जीएसटी वसूल किया जाएगा। मतलब अगर आपके होटल रूम का किराया 7500 रुपए या इससे कम आया है, तो आपसे 12 फीसदी जीएसटी लिया जाएगा। वहीं अगर आपके होटल का किराया 7500 रुपए प्रति दिन से ज्यादा है, तो आपके बिल पर 18 प्रतिशत का लगाया जाएगा। ऐसे में अगर आपसे किसी भी तरह से ज्यादा टैक्स वसूला जाता है, तो आप ये जानकारी होटल मालिक को दे सकते हैं।