अगर आपकी भी स्किन है ऑयली, तो चेहरे पर इस तरह से लगायें मॉइस्चराइजर
त्वचा को हेल्दी और दमकती हुई बनाए रखने के लिए इसकी देखभाल बहुत जरूरी है. कुछ लोग देखभाल में रुटीन फॉलो करने से लेकर फेस पैक को लगाने जैसे कई तरीके अपनाते हैं पर अधिकतर इसमें कई गलतियों को दोहराते भी हैं.
इन गलतियों में स्किन टाइप को नजरअंदाज करना कॉमन है. स्किन के कई टाइप होते हैं जिसमें ऑयली, ड्राई, कॉम्बिनेशन शामिल हैं. इसमें ऑयली स्किन वाले प्रॉब्लम्स से ज्यादा परेशान रहते हैं. अब सवाल आता है कि आखिर ऑयली स्किन होती क्या है. इसके अलावा इसकी देखभाल में किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.ऑयली स्किन पर किसी चीज को लगाते समय गलती हो जाए तो एक्ने या पिंपल्स निकल आते हैं.
इसी वजह से लोग मॉइस्चराइजर को लगाने से परहेज करते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऑयली स्किन वालों को मॉइस्चराइजर कब लगाना चाहिए. साथ ही आखिर ये क्या होती है.
क्या होती ऑयली स्किन?
आयुर्वेद कहता है कि कफ दोष के कारण स्किन ऑयली होती है. हमारे अंदर सीबम का प्रोडक्शन होता है और अगर ये ज्यादा बढ़ने लग जाए तो पोर्स के जरिए चेहरे पर आने लगता है. इसे आम भाषा में स्किन पर मौजूद नेचुरल ऑयल पुकारते हैं. त्वचा पर ऑयल, गंदगी या धूल अगर जमा हो जाए तो पोर्स बंद होने लगते हैं. बदलते मौसम या जेनेटिक कारणों के चलते ऑयली स्किन हो सकती है. वैसे लगातार ऐसा हो तो एक्ने या पिंपल की दिक्कत हो जाती है. दाग-धब्बों से स्किन को खराब नहीं करना चाहते हैं तो इस स्किन टाइप का खास ख्याल रखें.