अगर आप भी खरीदना चाहते हैं 7-सीटर कार, तो अर्टिगा और कैरेंस में जाने कौन है बेस्ट, जाने डिटेल
मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय फैमिली कार अर्टिगा की 10 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। इस एमपीवी की डिमांड काफी ज्यादा है। वहीं भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Kia Carens से है।
एक तरफ जहां अर्टिगा मारुति सुजुकी के लाइनअप में सबसे डिमांडिंग कारों में से एक है। वहीं, Kia Carens धीरे-धीरे इस सेगमेंट में ग्राहकों की पसंद बनती जा रही है।अगर आप बड़ी कार खरीदना चाहते हैं तो इन दोनों कारों में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। आगे जानिए अर्टिगा और कैरेंस में से कौन बेहतर है और कौन सा फैसला लेना सही रहेगा। जानिए दोनों कारों के डिजाइन, फीचर्स और इंजन के बारे में…
मारुति अर्टिगा बनाम किआ कैरेंस: डिज़ाइन
अर्टिगा के डिज़ाइन भागों में क्रोम स्टाइल ग्रिल, एलईडी टेललैंप, प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, रिमोट फोल्डिंग कंट्रोल के साथ ओआरवीएम, 15 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील, क्रोम फिनिश के साथ दरवाज़े के हैंडल शामिल हैं। वहीं किआ की अर्टिगा ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप, सिल्वर रूफ लाइन्स, स्प्लिट स्टाइल बोनट, एलईडी टेललाइट्स और 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील के साथ आती है।