अगर आप भी शादी या पार्टी में पहनना चाहती हैं हाई नेक, तो इन हैक्स की मदद से मिलेगा स्टाइलिश लुक
पार्टी करना हर किसी को पसंद होता है, कोई अपनी शादी की पार्टी देता है, तो कोई अपना ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेट करता है। किसी को अपने दोस्तों के साथ पार्टी में जाना अच्छा लगता है।
इन सभी पार्टी में जाने के लिए हम हमेशा अलग-अलग डिजाइन के कपड़ों को वियर करते हैं ताकि जब फोटो क्लिक हो तो लुक एक जैसा न लगे। लेकिन अगर सर्दियों में पार्टी हो तो ऐसे में हमे आउटफिट वियर करने से पहले कई बार सोचना पड़ता है, ताकि लुक भी स्टाइलिश लगे और जब हम कुछ वियर करें तो ठंड भी कम लगे।
ज्वेलरी करें स्टाइल
अगर आप हाईनेक वियर करने जा रही हैं तो इसके साथ आप ज्वेलरी को वियर कर सकती हैं। इसके लिए चेन नेकलेस, हूप्स इयररिंग्स और ब्रेसलेट को वियर कर सकती हैं। इसके लिए आप जिस कलर की हाई नेक वियर कर रही हैं उसके कॉन्ट्रास्ट में ज्वेलरी को खरीदें इसके बाद इसे वियर करें। आप चाहे तो फंकी ज्वेलरी भी इसके साथ वियर कर सकती हैं, ये काफी अच्छी और स्टाइलिश लगती हैं। मार्केट में भी ये आपको 200 से 250 रुपये में मिल जाती है।