अगर आप भी दोस्तों के साथ बना रहे हैं घूमने का प्लान,तो अजमेर की ये खास जगह हैं सबसे बेस्ट
जैसे ही प्रेमी जोड़ों को घूमने-फिरने से फुर्सत मिलती है तो वे घूमने निकल पड़ते हैं। घूमने-फिरने की चाहत रखने वाले लोगों को नई-नई जगहों पर जाना बहुत पसंद होता है।
ऐसे में आप अजमेर जा सकते हैं। यहां घूमने के लिए बहुत ही खूबसूरत जगह है. इस शहर में आप प्रसिद्ध अजमेर शरीफ मजार और पहाड़ी तारागढ़ किले का दौरा कर सकते हैं। देखें, अजमेर में घूमने लायक जगहें-
तारागढ़ किला- अजमेर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक तारागढ़ किला है। पहाड़ी की खड़ी ढलान पर बने इस किले के प्रवेश द्वार पर तीन बड़े द्वार हैं। यह घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है।
अढ़ाई दिन का झोपड़ा- अजमेर का अढ़ाई दिन का झोपड़ा कुतुब-उद-दीन-ऐबक द्वारा निर्मित एक मस्जिद है। हर साल यहां हजारों लोग घूमने आते हैं। अजमेर की यात्रा के दौरान इस जगह का अन्वेषण करें।
अजमेर स्थित अजमेर शरीफ़-मोइनुद्दीन चिश्ती का मज़ार यहां के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। इस दरगाह पर बड़े-बड़े फिल्मी सितारों से लेकर कई राजनेता भी दर्शन करने आते हैं। लोग यहां आकर मन्नत मांगते हैं और पूरी होने पर यहां चादर चढ़ाते हैं।