जा रहे हैं राजस्थान, तो यहां सर्दियों में खाई जाने वाली इन चीजों को खाना न भूलें

जा रहे हैं राजस्थान, तो यहां सर्दियों में खाई जाने वाली इन चीजों को खाना न भूलें

भारत का हर राज्य अपनी अलग संस्कृति, पहनावे और पारंपरिक व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध है. हर कोई यहां पर खाने का बहुत शौकीन है. किसी को मीठा खाना पसंद है तो किसी को नमकीन और चटपटा पसंद है और खासकर सर्दियों के इस मौसम में खाने की कई चीजें होती हैं. ठंड के इस मौसम में आप तरह-तरह का खाने का लुफ्त उठा सकते हो.

तो चलिए आज बात करते हैं राजस्थान से कुछ ऐसी व्यंजनों के बारे में जिन्हें जो काफी स्वादिष्ट होते हैं और इन्हें आप घर पर भी ट्राई कर सकते हो. तो चलिए जानते हैं उन व्यंजनों के बारे में.

बाजरे की रोटी लहसुन की चटनी के साथ
भारत के कई शहरों में बाजरे की रोटी खाई जाती है इनमें से एक राजस्थान भी है. राजस्थान में लहसुन की चटनी और देसी घी में बनी बाजरे की रोटी को साथ में खाया जाता है. इन दोनों के तासीर गर्म होती है.

लाल मांस
राजस्थानी मिर्ची को पीसकर पेस्ट बनाकर तैयार की जा रही नॉन वेज सब्जी में इसे शामिल किया जाता है. जिससे डिश का रंग बेहद लाल नजर आने लगता है. ये राजस्थान की बहुत ही बेहतरीन व्यंजन है.

बाजरे का राब
एक पैन में घी डालकर बाजरे के आटे को भूना जाता है और साथ ही गोंद को भी सेका जाता है. फिर इन दोनों को मिलाकर इसमें पानी इन्हें पकने दें. इसके बाद इसमें चुटकी भर नमक, गुड, सूखे मेवे और अजवाइन डालकर अच्छे से पकाया जाता है और गरमा गरम खाने के लिए सर्व किया जाता है.

दाल बाटी चूरमा
ये राजस्थान को बहुत फेमस फूड है. जो स्वादिष्ट व्यंजनों में से एक है. चटपटी दाल में देसी घी डालकर चूरमे के ऊपर डालकर उसे खाया जाता है. तो गरमा-गरम दाल बाटी चूरमा को इस मौसम में जरूर ट्राई करें.

कचौड़ी
राजस्थान में मावा कचौड़ी, प्याज कचौड़ीऔर कड़ी कचौड़ीबहुत फेमस हैं. इन्हें आप घर पर बनाकर भी इसे खाने का लुत्फ उठा सकते हो. इसलिए आप एक बार तो जरूर ट्राई करें.

मिर्ची बड़ा
स्नेक्स में चाय के साथ मिर्ची बड़ा काफी टेस्टी लगता है. आलू और कई मसालों से बना पेस्ट मोटी मिर्च में भरा जाता है, फिर उसे बेसन में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं जैसे पकौड़ों के लिए बनाते हैं, उसमें मिर्च को डालकर फिर तलने के लिए कड़ाही में डालें. बस बनकर तैयार है मिर्ची बड़ा इसे फिर मनपसंद चटनी के साथ खाएं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *