Foreign Job Salary: जॉब की है तलाश तो पैक कर लें बैग! इस अमीर देश को लोगों की सख्त जरूरत, मिलेगी 2 करोड़ की सैलरी

लक्जमबर्ग सरकार ने कुशल पेशेवरों की कमी को दूर करने के लिए कानून तक पेश कर दिया. बता दें कि लक्जमबर्ग में पहले किसी जॉब के लिए यूरोप के नागरिकों को प्राथमिकता दी जाती थी, लेकिन अब इस प्राथमिकता को हटा दिया गया है

हालांकि यह प्राथमिकता खाली पड़े पदों के लिए हटाया गया था. यहां किसी योग्य व्यक्ति की सैलरी लगभग 2 करोड़ हो सकती. नए कानून के कारण यहां जॉब लेना और भी आसान हो गया है.

नए कानून के अनुसार अगर आपके साथ आपका डिपेंडेंट भी लक्जमबर्ग आते हैं तो उनके लिए अलग से कोई जॉब के लिए या बिजनेस करने के लिए वीजा अलग से नहीं लेना पड़ेगा.

नए कानून के अनुसार अगर आप यहां जाकर जॉब करने की सोच रहे हैं तो आपको पांच दिनों के अंदर वीजा दिया जाएगा. वहीं अब पढ़ाई के बाद जॉब सर्च करने के लिए वीजा की अवधी बढ़ाकर 9 से 12 महीने कर दी गई है.

गौरतलब है कि लक्जमबर्ग आईटी कंपनियों का हब है. यहां आपकी एवरेज सैलरी 55 लाख से 65 लाख सालाना हो सकती है. और अगर आपके पास कुछ अनुभव है तो आपकी सैलरी सालाना 2 करोड़ तक जा सकती है.

अगर आप लक्जमबर्ग की भाषा सीख लेते हैं तो यह आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. नया कानून 1 सितंबर 2023 से प्रभावी हो चुका है. प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद के हिसाब से यह दुनिया का सबसे अमीर देश है. बच्चों के परवरिश करने में भी यह सबसे अच्छी जगहों में से एक है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *