नैनीताल घूमने का बना रहे हैं प्लान तो पहले जान लें कब जाना चाहिए, ये हैं प्रसिद्ध पर्यटन स्थल
नैनीताल बेहद सुंदर और शांत जगह है. सर्दी शुरू होते ही यहां पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगती है. यह उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं शाखा में स्थित एक प्रमुख पहाड़ी शहर है और झीलों के किनारे बसा हुआ है.
आइए जानते हैं नैनीताल घूमने किस महीने में जाना चाहिए, नैनीताल की सबसे प्रसिद्ध जगहें. नैनीताल कैसे जाएं.
नैनीताल घूमने किस महीने में जाना चाहिए?
अगर आप नैनीताल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लीजिए कि किस महीने में यहां जाना बेस्ट होगा. नैनीताल का मौसम सालभर में अलग-अलग रूपों में बदलता है, और हर मौसम में यहां पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. हालांकि बहुत से लोग नैनीताल का आनंद लेने के लिए गर्मी के महीने और सर्दी के महीने में भी जाना पसंद करते हैं.
नैनीताल
जनवरी से लेकर मार्च: नैनीताल जाने के लिए बेस्ट मौसम जनवरी से लेकर मार्च के बीच माना जाता है. अगर आपको बर्फबारी पसंद है तो इस मौसम में यहां घूमने के लिए जा सकते हैं.
अप्रैल से लेकर जून: इस समय नैनीताल में ठंडा मौसम रहता है और पूरा शहर फूलों की खुशबू से भरा होता है. यह महीना यहां जाने के लिए सबसे बेस्ट माना गया है.