अगर चेहरे की झाईयों-कालेपन से हैं परेशान तो इन्हे खत्म कर देगा मुलेठी,ऐसे करें इस्तेमाल
होठों के आसपास झाइयां, दाग-धब्बे और कालापन आम समस्या है। इस वजह से कई महिलाएं संघर्ष करती रहती हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर त्वचा पर कालापन दिन प्रतिदिन बढ़ता जाता है। तो इससे छुटकारा पाने के लिए पिसी हुई मुलेठी का इस्तेमाल करें। मुलेठी से तैयार फेस मास्क चेहरे पर नजर आने वाले टैन और कालेपन को खत्म करने में मदद करेगा। जानें मुलेठी से फेशियल मास्क कैसे बनाएं।
मुलेठी से फेस मास्क कैसे बनाएं
सांवलापन, पिगमेंटेशन और झाइयों से छुटकारा पाने के लिए मुलेठी पाउडर में मिलाएं ये 3 चीजें ताकि त्वचा पूरी तरह साफ और दाग-धब्बों से मुक्त रहे।
पिसी हुई मुलेठी एक चम्मच
एक चम्मच गुड़हल के फूल का पाउडर
सूजी एक चम्मच
ग्लिसरीन पेस्ट बनाने के लिए
मुलेठी त्वचा के लिए फायदेमंद होती है
मुलेठी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इससे सन डैमेज की समस्या दूर हो जाती है. इससे त्वचा में चमक भी आती है। मुलेठी दाग-धब्बों और झाइयों को खत्म करने में भी मदद करती है।