आप घूमने ना जाएं तो डूब जाएं ये देश, घुमक्कड़ों पर निर्भर मालदीव समेत इन 6 देशों की कमाई

केवल मालदीव ही नहीं इसके अलावा इन 5 देशों की इकोनॉमी भी घुमक्कड़ों पर ही निर्भर करती है. अगर घुमक्कड़ ना हो तो इन देशों की अर्थव्यवस्था को बैठने में समय नहीं लगेगा. आइए आपको मालदीव समेत इन 6 देशों के बारे में बताते हैं. बता दें कि यह डाटा फोर्ब्स के लेख पर आधारित है.

मालदीव हमारा पड़ोसी है और हिंद महासागर में स्थित एक छोटा सा देश है. 2022 में इस देश की जीडीपी का 68 फीसदी हिस्सा विदेशी पर्यटकों के कारण आया. यह देश भले छोटा हो लेकिन इसकी प्रति व्यक्ति आय 36,400 डॉलर है जो इसे एक अमीर देश बनाती है.साल 2022 में एंटीगा एंड बारबुडा की कुल जीडीपी का 55 फीसदी हिस्सा विदेशी पर्यटकों से आया था. यहां हर पर्यटक औसतन 3500 डॉलर खर्च करता है. इस देश की जीडीपी 1.7 अरब डॉलर है. यहां प्रति व्यक्ति आय 31000 डॉलर है.

जमैका को मशहूर धालक उसेन बोल्ट के लिए भी जाना जाता है. 16 अरब डॉलर की इकोनॉमी वाले इस देश ने 2022 में जीडीपी का 23 फीसदी पर्यटकों से कमाया. 12,000 डॉलर की औसत प्रति व्यक्ति आय के साथ यह एक गरीब देश है.

बेलीज की जीडीपी 3 अरब डॉलर की है. 2022 में इसने अपनी जीडीपी का 20 फीसदी हिस्सा पर्यटकों से कमाया. इसे 1981 में यूके से आजादी मिली थी. 9600 डॉलर की औसत प्रति व्यक्ति आय के साथ ये एक गरीब देश है.

क्रोएशिया उपरोक्त सभी देशों में से जीडीपी के मामले में तुलनात्मक रूप से बड़ा देश है. इसकी जीडीपी 71 अरब डॉलर की है. इसने 2022 में 15.3 फीसदी हिस्सा पर्यटकों से कमाया. इस देश की औसत प्रति व्यक्ति आय 42,500 डॉलर है जो इसे एक अमीर देश बनाती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *