नीट,जेईई तैयारी करने के लिए नहीं है कोचिंग का पैसा,तो फ्री में होगी यहां पढ़ाई
अगर आप इंजीनियर या डॉक्टर बनने का ख्वाब रखते हैं और पैसे की कमी की वजह से इसकी तैयारी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब इन दिक्कतों को दूर करने के लिए बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने छात्रों को अपनी फ्री कोचिंग में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
कक्षा 10वीं की वार्षिक माध्यमिक 2024 परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को इंजीनियरिंग (JEE Main) और मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) के लिए बीएसईबी फ्री गैर-आवासीय कोचिंग प्रदान की जा रही है.
जो भी उम्मीदवार नीट और जेईई की इस फ्री कोचिंग में एडमिशन पाना चाहते हैं, वे 8 फरवरी तक coaching.biharboardonline.com के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) में एडमिशन के लिए पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर और गया में फ्री कोचिंग प्रोग्रामों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.
बीएसईबी फ्री कोचिंग वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया है कि कक्षा 10वीं के छात्रों को फ्री कोचिंग प्रदान करने की पहल गुणवत्तापूर्ण कोचिंग के महत्व और जेईई और एनईईटी जैसी अत्यधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयार करने में इसकी भूमिका को पहचानते हुए की गई है. कई छात्रों के सामने आने वाली वित्तीय बाधाओं को समझते हुए, फ्री आवासीय कोचिंग पहल के हिस्से के रूप में बोर्ड फ्री भोजन और छात्रावास सुविधाएं भी प्रदान करेगा.