रोजाना करते हैं ड्रिंक तो लीवर के साथ खराब हो सकते हैं शरीर के ये अंग
शराब और सिगरेट के डिब्बे पर मौत होती है फिर भी लोग पीते हैं. कुछ लोग कभी-कभी तो कुछ लोग रोजाना शराब का सेवन करते हैं.
शराब हमारे हेल्थ के लिए बहुत ही खतरनाक होती है. अगर आप रोजाना ड्रिंक कर रहें हैं तो ये खबर आप के लिए है. हेल्थ एक्सपर्ट्स शराब के सेवन को लेकर हमेशा लोगों को अलर्ट करते रहते हैं. ड्रिंक करने से लीवर तो खराब होती ही है उसके साथ-साथ शरीर के कई अन्य अंग भी प्रभावित होते हैं. आइए जानते हैं कि रोजाना ड्रिंक करने से लीवर के अलावा शरीर का और कौन सा अंग प्रभावित हो सकता है.
दिमाग पर पड़ता है असर
अगर आप रोजाना अधिक शराब का सेवन कर रहे हैं तो यह आपके दिमाग पर सीधा डाल सकता है. शराब को ज्यादा मात्रा में सेवन करने से आपके सोचने और समझने की शक्ति प्रभावित हो सकती है. अगर आप बहुत दिनों से ज्यादा मात्रा में रोजाना शराब का सेवन कर रहे हैं तो इससे आपका दिमाग सिकुड़ सकता है. सोचने और समझने की शक्ति के कम होने के साथ आपकी स्मरण शक्ति भी कमजोर हो सकती है.