सर्दियों में कपड़े सुखाने में आती है परेशानी तो इन 4 हैक से बिना धूप के आसानी से सुखेंगे कपड़े

सर्दियों में धूप ना निकलने के कारण कपड़े सुखाने में बहुत परेशानी आती है. क्योंकि कई दिनों तक आसमान में बादल छाए रहते हैं. महीनों धूप के दर्शन नहीं होते हैं, जिसके कारण कपड़ों से बदबू भी आने लग जाती है, फिर समझ नहीं आता कि कपड़ों को कैसे सुखाया जाए.

आज हम इस आर्टिकल में आपको सर्दियों में बिना धूप के कपड़े सुखाने के आसान तरीके बताने वाले हैं, तो आइए बिना देर किए जानते हैं उन हैक्स (Clothes hacks) के बारे में.

सर्दियों में कपड़े सुखाने के आसान तरीके – Easy ways to dry clothes in winter

पहला हैक – 

अगर आपके पास वॉशिंग मशीन है, तो आप कपड़ों को धोने के बाद 2 से 3 बार ड्रायर (dryer tips) में डालकर सुखा लीजिए. फिर आप इन्हें पंखे की नीचे फैला दीजिए. इससे कपड़े आसानी से सूख जाएंगे.

दूसरा हैक

वहीं, आप कपड़ों को हैंगर (hanger hack) में लगाकर सुखाएं. इससे उन्हें चारों तरफ से हवा लगती है.थोड़ी-थोड़ी देर बाद आप कपड़ों को पलटते रहें. इससे कपड़े आसानी से सूख जाएंगे.

तीसरा हैक

अगर आपको अर्जेंट बेसिस पर कपड़े सुखाने हैं, तो आप सबसे पहले कपड़े से पानी निचोड़ लीजिए, फिर उसे एक तौलिए पर फैला लीजिए उसके उपर दूसरी तौलिया डाल दीजिए. अब आप प्रेस उसपर चला दीजिए. इससे कपड़ा आसानी से सूख जाएगा.

चौथा हैक

आप कपड़े से अच्छे से पानी निचोड़ दीजिए. फिर आप उन्हें बेड पर एक करके फैला दीजिए. इसके बाद कमरे में हीटर चलाकर रूम बंद कर दीजिए. इससे आसानी से कपड़ा सूख जाएगा. आप हेयर ड्रायर (dryer hack to dry clothes) से भी कपड़ा सूखा सकती हैं. आपको ड्रायर को कपड़े के अंदर डालकर घुमाना है. इससे कपड़े से सारी नमी गायब हो जाएगी.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *