नकली नोट मिलने पर तुरंत करें ये काम, बैंक लौटाएगा आपका पैसा
जब से देश में डिजिटल लेन-देन शुरू हुआ है, तब से लोगों ने कैश से ट्रांजेक्शन करना कम कर दिया है. कुछ जगह जहां ऑनलाइन पेटीएम नहीं लिया जाता तब आपको ATM से कैश निकालने की जरूरत पड़ जाती है. लेकिन सोचिए अगर आपको ATM से नकली नोट मिल जाए तो आप क्या करेंगे? आइए जानते हैं…
देश में फिलहाल 30 लाख करोड़ रुपये का लेन-देन कैश या करंसी में किया जा रहा है. ऐसे में ATM से भी नकली नोट निकलने का शक बना रहता है. अगर ऐसा हो, आप तुरंत कुछ चीजें कर के अपना पैसा पा सकते हैं.
नकली नोट मिलने पर तुरंत करें ये काम
- अगर आप ATM से पैसा निकाल रहे हैं और आपको जरा भी लगे कि ये नोट असली नहीं है तो सबसे पहले उसकी फोटो खींचें.
- फिर ATM में लगे CCTV कैमरे के समाने नोट को अलट-पलट कर दिखाएं. जिससे कि कैमरे में रिकॉर्ड हो सके कि ये नोट ATM से ही निकला है.
- अब इस ट्रांजेक्शन की रसीद ले लें और उसे अपने पास फोटो खींच कर सेव कर लें.
- अब ATM से निकले नोट और रसीद को लेकर बैंक में जाएं. बैंककर्मी को इस पूरे मामले के बारे में बताएं. फिर आपको एक फॉर्म दिया जायेगा. जिसको भर कर आपको रसीद और नकली नोट के साथ ये बैंक को देना होगा.
- बैंक इस नकली नोट की जांच करेगा और फिर आपको असली नोट दे देगा.
- लेकिन, अगर आप ज्यादा मात्रा में पैसे निकाल रहे हैं और तब आपको नकली नोट मिल जाए तो आपको ये नोट लेकर RBI के पास जाना होगा. रसीद और नोट RBI को देना होगा. फिर RBI इसकी जांच करेगा. उसके बाद ही आपको आपका पैसा वापस मिलेगा.
ऐसे पहचानें असली-नकली नोट
नकली नोट को पहचानने के लिए RBI ने कुछ तरीके बताए हैं. मान लीजिये आपको 100 रुपये के असली नोट को पहचानना है तो इसके सामने वाले दोनों हिस्सों पर देवनागरी लिपि में 100 लिखा हुआ है या नहीं, चेक करें. वहीं बीच में महात्मा गांधी की फोटो बनी हुई है. इसी तरह बाकि नोट्स में सामने की तरफ एक सुरक्षा धागा लगा होता है. अगर आप इसे टॉर्च या UV लाइट में देखेंगे, तो ये आपको पीले रंग का दिखेगा. इस तरह से आप नकली-असली नोटों की पहचान कर सकते हैं.