|

गर्मी के दौरान घर से बाहर निकलें तो इस रंग के छाते का करें इस्तेमाल, खतरनाक किरणों से होगा बचाव

ऐसे में लोग बेहद कम ही घरों से बाहर निकलना चाह रहे हैं. लेकिन घर में बैठे भी कहां काम चलता है. लोगों को जरूरी कामों के लिए बाहर जाना ही होता है.
 ऐसे में लोग धूप से बचने के लिए खूब सारे बंदोबस्त करके घर से निकलते हैं.

जैसे सनस्क्रीन क्रीम लगाकर निकालना. स्कार्फ से मुंह को ढक लेना. फुल शोल्डर ग्लव्स पहनना.

तो वहीं कुछ लोग गर्मियों में छाते का इस्तेमाल करते हैं. यह सबसे पुरानी तकनीक है. धूप हो या बारिश छाता सबसे ही बचा लेता है.

लेकिन इस दौरान अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि धूप से बचने के लिए गर्मियों में किस रंग का छाता सबसे बेस्ट रहता है.

तो बता दें सामान्य तौर पर आप किसी भी रंग के छाते का इस्तेमाल करेंगे. तो आप धूप से तो बच ही जाएंगे. लेकिन अगर आप ब्लैक कलर के छाते का इस्तेमाल करेंगे. तो आप धूप से ज्यादा बच पाएंगे.

ब्लैक कलर को गुड अब्जॉर्बर आफ हीट कहा जाता है. यानी यह गर्मी को सोखने की अच्छी क्षमता रखता है. ब्लैक करके छाते का इस्तेमाल करने से आप धूप से तो बचेंगे साथ ही सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से भी बच पाएंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *