अयोध्या जाएं तो जरूर देखकर आएं तुलसी स्मारक भवन, यहां रोजाना होती है रामलीला

अयोध्या जाएं तो जरूर देखकर आएं तुलसी स्मारक भवन, यहां रोजाना होती है रामलीला

अयोध्या एक ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी है। इस जगह को कई नामों से पुकारा जाता है। अब देशभर में लोग उस एतिहासिक दिन का इंतजार कर रहे हैं जब मर्यादा पुरषोत्तम राम अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे। ये समारोह 22 जनवरी, 2024 को होने वाला है। भगवान राम की मातृभूमि अयोध्या में घूमने-फिरने के लिए खूब जगह हैं। अगर आप हाल फिलहाल में अयोध्या जाने के बारे में सोच रहे हैं तो तुलसी स्मारक भवन में जरूर जाएं। ये उत्तर प्रदेश के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में से एक है।

क्या है तुलसी स्मारक भवन में?
ये जगह गोस्वामी तुलसीदास को समर्पित है। जिसकी स्थापना साल 1969 में की गई थी। स्‍मारक में एक रिसर्च इंटीट्यूट है जिसे अयोध्‍या शोध संस्‍थान कहा जाता है। यहां पर श्री राम से जुड़े तथ्‍यों को इकट्ठा किया गया है। यह भवन भी सांस्‍कृतिक केंद्र है जहां 20 मई 2004 से हर दिन शाम को 6 बजे से 9 बजे तक राम लीला होती है। यहां प्रार्थना, धार्मिक चर्चा, उपदेश, भक्ति गीत, संगीत और कीर्तन भी आयोजित किए जाते है।

क्या है टाइमिंग?
समय- सुबह 10:00 बजे से रात 9:00 बजे तक
रामलीला प्रदर्शन – शाम 6:00 बजे – रात 9:00 बजे
लाइब्रेरी- सुबह 10:30 बजे – शाम 4:30 बजे
कार्यालय- सुबह 10:00 बजे – शाम 5:00 बजे
प्रवेश शुल्क- निःशुल्क

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *