जेब में हैं 7 लाख तो WagonR नहीं, इस कार पर लगाएं पैसा, मक्खन जैसा इंजन!

भारतीय बाजार में मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. पिछले साल ज्यादातर महीनों में ये कार बिक्री में नंबर-1 और नंबर-2 पर रही. मारुति वैगनआर आज लाखों मिडिल क्लास परिवारों के घरों की शान बनी हुई है.

लोग इस कार को शानदार माइलेज, कम्फर्ट और इसके मेंटेनेंस फ्री इंजन के लिए सबसे अधिक पसंद करते हैं. अगर कीमत की बात करें तो वैगनआर की कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होकर 7.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कई लोग 7.50 लाख रुपये खर्च करके वैगनआर का टाॅप वैरिएंट खरीद लेते है. लेकिन अगर आपको मारुति की कारें पसंद है और आपका बजट 7-8 लाख रुपये का है तो इतने बजट में आप मारुति वैगनआर से भी बेहतर कार खरीद सकते हैं.

पिछले साल मारुति की एक और हैचबैक रही जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. यह कार अपने शानदार कम्फर्ट, फीचर्स और जबर्दस्त इंजन परफॉरमेंस के लिए लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आती है. दिसंबर 2023 में कंपनी ने इस कार की 10,669 यूनिट्स की बिक्री की है और यह देश में एकमात्र सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक है. जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं मारुति बलेनो (Maruti Baleno) की जिसका मुकाबला इंडियन मार्केट में टाटा अल्ट्रोज, हुंडई आई20 और टोयोटा ग्लैंजा से है. मारुति ने फरवरी 2022 में बलेनो को फेसलिफ्ट अवतार में लॉन्च किया था. इस कार को नए डिजाइन में कई अपडेट भी दिए गए हैं जिससे यह अब वैल्यू-फॉर-मनी कार बन गई है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *