शरीर में दिखें ये लक्षण तो समझ जाए लिवर में कोई दिक्कत है! तुरंत डॉक्टर से करें बात
लिवर बॉडी का महत्वपूर्ण अंग है. इसके सही होने से पाचन तंत्र दुरस्त रहता है. खाना सही पचने से डाइट अच्छी होती है और आदमी भी हेल्दी होता है. डॉक्टर सलाह देते हैं कि खान बेहतर और सापफ सुथरा होना चाहिए.
अधिकांश लोगों में लिवर गंदा खाना खाने, दूषित पानी पीने से प्रभावित होता है. कई बार शराब पीना भी लिवर डेमेज होने का कारण बनता है. लिवर कैंसर, लिवर सिरोसिस जैसी बीमारियां भी हो जाती हैं. अन्य बीमारियों की तरह लिवर भी इंडीकेशन देता है. हेपेटाइटिस बी भी लिवर की ऐसी ही गंभीर बीमारी है. बस बचाव और समय पर इलाज के लिए उन लक्षणों को पहचानने की जरूरत है. लिवर के 6 लक्षणों को तो भूलकर भी इग्नोर नहीं करना चाहिए.
बुखार, जोड़ों में हो सकता है दर्द
लिवर संक्रमित होते ही हेपेटाइटिस होना सामान्य बीमारी है. इससे लिवर में सूजन आ जाती है. हल्के बुखार जैसे लक्षण देखने को मिल सकते है. तापमान में वृद्धि के साथ-साथ थकान, सिरदर्द और जोड़ों के दर्द का भी अनुभव हो सकता है. हालांकि, ध्यान दें कि बुखार कई अन्य स्थितियों के कारण हो सकता है और जरूरी नहीं कि इसका मतलब हेपेटाइटिस बी हो.