हरियाणा का पंचकूला घूम लिए तो भूल जाऐंगे शिमला, ऐसी खुबसूरत जगहें जिन्हे देख ठहर जाऐगा दिल
लाइफस्टाईल न्यूज डेस्क।। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि मौसम ने अपना रुख बदल लिया है। सूरज ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. संक्षेप में कहें तो सर्दी अपने चरम पर है। पर्यटकों के लिए भी मौसम उपयुक्त है।
लेकिन ऐसा भी होता है कि इस मौसम में जब भी हम कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहले हिमाचल घूमने का ही प्लान होता है। बेशक हिमाचल एक खूबसूरत जगह है. हो सकता है कि आप वहां की खूबसूरती से संतुष्ट न हों, लेकिन फिर भी दूसरी जगह घूमने का मौका हमेशा मिलता है।
ऐसे में अगर आप भी आने वाले दिनों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको हरियाणा के मशहूर शहर पंचकुला जरूर जाना चाहिए। पंचकुला एक बेहद खूबसूरत, सुरक्षित और विकसित शहर है, यहां घूमने के लिए बहुत सारी जगहें हैं, जहां घूमने के बाद आपका दिल और दिमाग दोनों खुश हो जाएंगे।
कसौली
पंचकुला से निकटता के कारण, लोग अक्सर सप्ताहांत पर कसौली जाते हैं। कसौली हिमाचल प्रदेश का एक हिल स्टेशन है, जो 6322 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। पंचकुला से कसौली की दूरी लगभग 58 किमी है। यह जगह हनीमून डेस्टिनेशन के लिए भी परफेक्ट है।
ऊंचे पहाड़, घने जंगल, बड़े-बड़े देवदार के पेड़ और झीलें और झरने कसौली की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। कसौली में आप क्राइस्ट चर्च, सनसेट पॉइंट, मॉल रोड, मंकी पॉइंट, श्री बाबा बालक नाथ मंदिर और गोरखा किला जैसी बेहतरीन जगहों की यात्रा कर सकते हैं।