सनरूफ वाली CNG की है चाहत तो ये गाड़िया है बेस्ट ऑप्शन ,देती है इतना है शानदार माइलेज
पेट्रोल डीजल का भाव काफी बढ़ चुका है। ऐसे मेंअगर आपको फ्यूल के खर्चे पर बचत करनी होगी तो CNG कार खरीदना एक किफायती विकल बचता है लेकिन साथ ही सनरूफ जैसे फीचर्स की डिमांड भी बढ़ रही है अगर किसी व्यक्ति को CNG कार भी खरीदनी हो तो उसमें सनरूफ भी चाहिए तो ऑप्शंस काफी सुमित बजाते हैं आज हम आपके लिए कुछ ऐसी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनमेंCNG मॉडल के साथ सनरूफ ऑफर की जा रही है।
टाटा पंच CNG
अल्ट्रोज की तरह ही टाटा पंच को भी सीएनजी वेरिएंट सनरूफ से लैस किया गया है।पंच सीएनजी के एक्म्प्लिश्ड डैजल टाटा पंच ,सीएनजी अल्ट्रोज की तरह टाटा पंच को भी सीएनजी वेरिएंट में सनरूफ से लैस किया गया है। पंच सीएनजी के एक्सीलेंस डीजल एक्सपीरियंस में ही सनरूफ मिलती है जिसकी कीमत 9.68 लख रुपए है पांच सीएनजी में 7 इंच टच स्क्रीन ,ऑटोमेटिक ac , ड्यूल फ्रंट एयरबैग ,ebd के साथ एबीएस और पुश बटन स्टार्ट /स्टॉप जैसे फीचर्स से लैस है।
पंच सीएनजी में 27 km/kg की माइलेज मिलती है।
टाटा अल्ट्रोज CNG
प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज को मई 2023 में सीएनजी पावर ट्रेन के साथ लाया गया था। यह सिंगल पेंसनरूफ़ से भी लैस है। इसके मिड-स्पेक एक्सएम + (एस सनरूफ मिलने लगती है जिसकी कीमत 8 पॉइंट 85 लाख रुपए है इसमें 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस चार्जर ,एयर प्यूरीफायर और ऑटोमेटिक ऐसी जैसे फीचर्स मिलते हैं। टाटा सीएनजी की माइलेज26.2 km/kg है।