चाहते हैं हेल्दी और ग्लोइंग स्किन तो जरूर ध्यान में रखें ये बातें
इस दुनिया में हर एक इंसान ग्लोइंग स्किन पाना चाहता है और इसके लिए वो अनगिनत प्रयास करते हैं. लोग तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं और इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर ना जाने कितने पैसे खर्च कर देते हैं, कितना कुछ अपने फेस पर लगाते हैं. लेकिन फिर भी इतना कुछ करने के बाद उनकी स्किन पर ग्लो नहीं आता है. जिसकी वजह आपका लाइफस्टाइल हो सकता है.
लाइफस्टाइल में कुछ छोटे-छोटे बदलाव करने से आपकी स्किन पर ग्लो आ सकता है. आज हम आपको उन्हीं टिप्स के बारे में बताएं. अगर आप इन छोटी-छोटी सी बातों का ध्यान रखेंगे तो आपकी स्किन ब्राइट और ग्लोइंग बनी रहेगी.
इन बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं
शरीर को हाइड्रेट रखें
ये तो आपने सुना ही होगा की अपने शरीर को हाइड्रेट रखने के कितने फायदे हैं. इसी के साथ ही ये हमारी स्किन के लिए भी अच्छा होता है. जब शरीर हाइड्रेट रहता है तो इससे स्किन को अच्छे से ऑक्सीजन और न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं और ऐसे में आपकी स्किन नेचुरल ग्लो आता है. डिहाइड्रेशन की वजह से हमारी स्किन पर बुरा असर पड़ता है. जिस वजह से वो सूखी और खुरदरी लगती है. इसलिए खुद को हाइड्रेट रखें जिसके लिए आप पानी पीएं.
पर्याप्त नींद लें
सही से नींद ना पूरी होने की वजह से कई हेल्थ प्रॉब्लम हो सकती हैं. ऐसे ही अगर आप सही से नींद नहीं ले रहे हैं तो आपको डार्क सर्कल की प्रॉब्लम हो सकती हैं. इसी के साथ इससे पिगमेंटेशन, झुर्रियां, फाइन लाइन जैसी समस्या हो सकती है. इसलिए हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए समय पर सोएं और उठें, इसी के साथ 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लें.
हेल्द डाइट
अगर आप अपनी स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाए रखना चाहते है. तो अपनी स्किन पर तरह तरह के प्रोडक्ट्स लगाने से अच्छा है आप स्किन को अंदर से नरिश करें. क्योंकि हमारी स्किन की तीन लेयर होती हैं और जितने भी अच्छे प्रोडक्ट्स हो वो स्किन की ऊपी परत पर असर करते हैं. इसलिए स्किन तो अच्छे से डीप नरिश करने के लिए आपको ऐसे फूड्स खाने चाहिए जो हमारी स्किन के लिए फायदेमंद हो.
कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें
आजकल बाजार में बहुत से स्किन प्रोडक्ट्स मिलते हैं और हर किसी में हानिकारक केमिकल मौजूद होता है. कुछ प्रोडक्ट्स में कुछ केमिकल ऐसे भी हो सकते हैं जो आपकी स्किन और हेल्थ दोनों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं. लेकिन आजकल नेचुरल इंग्रेडिएंट्स वाले कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स भी बाजार में उपलब्ध हैं. तो आप उनका इस्तेमाल करें. हर एक प्रोडक्ट्स के पीछे लेबल होता है उसपर प्रोडक्ट में इस्तेमाल हुए इंग्रेडिएंट्स और केमिकल लिखे होते हैं. तो कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स लेते समय ध्यान रखें कि आप नेचुरल इंग्रेडिएंट्स वाले प्रोडक्ट्स को ही चुनें.
स्ट्रेस ना लें
जब आप बहुत ज्यादा स्ट्रेस लेने लगते हो तब ऐसे में आपकी स्किन के ऊपर मुंहासे और फुंसी होने लगते हैं और ज्यादा स्ट्रेस लेने से आपके बाल भी सफेद हो जाते हैं. ऐसे में स्किन में निखार पाने के लिए स्ट्रेस से दूर रहें.
स्किन केयर रूटीन
स्किन केयर रूटीन जो हमारी स्किन हेल्थ के लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है. इसलिए आप समय पर क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग जरूर करें. साथ ही फेशियल योग और मसाज करने से हमारे चेहरे की मांसपेशियां मजबूत होती है और ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है. इसलिए इसे भी अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें.