प्राइमरी में बनना है टीचर, तो बीएड नहीं, ITEP कोर्स करें, रजिस्ट्रेशन शुरू

ITEP Admission 2024 : सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद अब बीएड करने वाले प्राइमरी स्कूल में टीचर नहीं बन सकते. अब प्राइमरी टीचर बनाने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने नया प्रोग्राम इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) लॉन्च किया है.

 

यह कोर्स चार साल का है. इसमें 12वीं के बाद एडमिशन होगा. आईटीईपी में दो प्रमुख प्रोग्राम शामिल हैं- स्कूल स्पेसिफिक स्टेज और दूसरा कोई एक डिसिप्लिन.

12 जून को होगी प्रवेश परीक्षा

चार साल के आईटीईपी कोर्स में एडमिशन नेशनल कॉमन एंट्रें टेस्ट (NCET) 2024 के माध्यम से होगा. इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आवेदन आमंत्रित किए हैं. रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट NTA.ac.in पर जाकर 30 अप्रैल तक करना है. इसके बाद अप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन 2 मई से 5 मई तक किया जा सकेगा. वहीं, एग्जामिनेशन सिटी स्लिप मई के दूसरे सप्ताह में जारी होगी. प्रवेश परीक्षा 12 जून 2024 को होगी.

178 शहरों में होगी प्रवेश परीक्षा

एनटीए द्वारा NCET 2024 का आयोजन देश के 178 शहरों में कंप्यूटर मोड (CBT) में किया जाएगा. प्रश्न पत्र इंग्लिश, हिंदी, आसमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और ऊर्दू भाषा में होगा.

क्या है ITEP कोर्स ?

आईटीईपी प्रोग्राम चार साल का है. इसमें एडमिशन 12वीं के बाद होगा. अभी तक अभ्यर्थी पहले तीन साल का ग्रेजुएशन करते थे. इसके बाद दो साल का बीएड. इस तरह कुल पांच साल खर्च होते थे. लेकिन अब चार साल में ही बीएड के बराबर डिग्री मिल जाएगी. साथ ही आईटीईपी करने के बाद प्राइमरी टीचर बनने की योग्यता हासिल कर लेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *