|

एक साल की FD पर करनी है बंपर कमाई तो इस बैंक ने बढ़ा दिया है ब्याज, जानिए ₹5 लाख के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न

IDBI Bank ने लिमिटेड Utsav FD Scheme के तहत स्पेशल लिमिटेड पीरियड कैलेबल फिक्स्ड डिपॉजिट ऑफर कर रहा है. 300 दिनों की एफडी पर बैंक सबसे ज्यादा 7.55% की दर से ब्याज दे रहा है.

ऐसे में अगर आप कम समय के पीरियड में एफडी से कमाई करना चाहते हैं तो यहां अपना पैसा डाल सकते हैं. IDBI Bank Utsav FDs के 375 और 444 दिनों के टेन्योर पर भी अच्छा ब्याज ऑफर कर रहा है.

375 दिनों की एफडी पर आपको 7.60% और 444 दिनों के टेन्योर पर 7.75% का ब्याज दे रहा है. उत्सव बैंक एफडी स्कीम 31 मार्च, 2024 तक ही वैध रहेगी. उसके पहले आप इन टेन्योर के लिए निवेश करके ऊंचे ब्याज का फायदा उठा सकते हैं.

कितना ब्याज दे रहा है बैंक?

इस स्कीम के तहत बैंक 300 दिनों की अवधि पर सामान्य निवेशक को 7.05% और सीनियर सिटीजन को 7.55% का ब्याज दे रहा है. 375 दिनों के टेन्योर पर सामान्य निवेशक को 7.10% और सीनियर सिटीजंस को 7.60% का ब्याज मिल रहा है.

444 दिनों के टेन्योर पर सामान्य निवेशकों को  7.25% और सीनियर सिटीजंस को 7.75% की दर से ब्याज ऑफर हो रहा है. Utsav Callable FD के तहत बैंक प्रीमैच्योर विदड्रॉल और क्लोजर की सुविधा दे रहा है. लेकिन इसमें NRE डिपॉजिट की सुविधा नहीं है.

आपके निवेश पर कितना मिलेगा ब्याज?

अगर आप इस नए ब्याज दर को देखते हुए 300 दिनों की FD में 5 लाख रुपये लगाएं तो आपको 300 दिनों की अवधि में ब्याज में 35,400 से ज्यादा ब्याज पर फायदा होगा. यानी कि आपको आपको कुल रिटर्न वैल्यू 5,35,400 के ऊपर होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *