अगर साड़ी में दिखाना चाहती है अलग स्टाइल, तो जाने यह खास टिप्स
जब भी लड़कियां मिस्टर इंडिया फिल्म में श्री देवी को साड़ी में देखती हैं, या फिर फिल्म मैं हूं ना की सुष्मिता सेन पर उनकी नजर पड़ती है तो उनका मन भी साड़ी पहनने का करने लगता है।
साड़ी एक ऐसा भारतीय परिधान है, जिसे पहन कर हर लड़की खूबसूरत दिख सकती है। साड़ी पहन कर आप बोल्ड भी दिख सकती हैं और ब्यूटीफुल भी।
फिगर के अनुसार करें साड़ियों का चयन
अगर आपका फिगर स्लिम है तो कॉटन, टिशू, टशर सिल्क फैब्रिक की साड़ियां आप पर बेहद खूबसूरत दिखेंगी। इन्हें पहनकर आप ज्यादा पतली भी नहीं लगेंगी। वहीं दूसरी तरफ अगर आप थोड़ी मोटी हैं तो शिफॉन, क्रेप, जॉर्जेट कपड़े की साड़ी पहनें। इसमें आप दुबली लगेंगी।
साड़ी लेते समय रखें लंबाई का ध्यान
साड़ी लेते समय अपनी लंबाई का खास ध्यान रखें। दरअसल, बड़े प्रिंट वाली और चौड़े बॉर्डर वाली साड़ियों से लंबाई कम लगती है। अगर बहुत अधिक लंबी महिलाएं इन्हें पहनेंगी तो उनका कद कम लगेगा। वहीं छोटे कद की महिलाएं बिना बॉर्डर या पतले बॉर्डर की साड़ियां ही पहनें जिससे उनका कद थोड़ा अधिक लगेगा।