अगर सर्दियों में कार्डिगन पहनकर दिखाना चाहती हैं स्टाइल तो यह ऑप्शन हैं बेस्ट
आपकी दादी, नानी, मम्मी और यहां तक कि आपके अपने वॉर्डरोब में भी एक कार्डिगन तो होगा ही। दादी और मम्मी तो इसे आज भी उतने ही चाव से पहनती हैं, लेकिन जब आपको स्टार्इंलग करनी हो तो शायद आप कार्डिगन को किनारे करके कोट या जैकेट को ही अपनाती होंगी।
, सही स्टाइलिंग से आप कार्डिगन में भी लाजवाब नजर आ सकती हैं। आपको बस कार्डिगन पहनने का सही तरीका आना चाहिए।
कितने तरह के होते हैं कार्डिगन?
क्रॉप कार्डिगन: यह क्रॉप टॉप की तरह छोटे होते हैं और श्रग की तरह ही नजर आते हैं। इस तरह के कार्डिगन आप तब पहन सकती हैं, जब शॉल न डालना चाहें।
लॉन्ग कार्डिगन: इस तरह के कार्डिगन जांघ तक या घुटनों से नीचे तक होते हैं। ये आपको ज्यादा गरमाहट देने के साथ ही आपके मैक्सी ड्रेस को स्टाइलिस्ट लुक देते हैं।
हुडेड कार्डिगन : इस तरह के कार्डिगन आपके आउटफिट में एक अतिरिक्त लेयर की तरह काम करते हैं।
वी नेक कार्डिगन : इस तरह के कार्डिगन में वी नेक होता है जो अक्सर गहरा होता है। कैजुअल से लेकर फॉर्मल लुक तक इस तरह के कार्डिगन आपके काफी काम आ सकते हैं।