ढीली हो रही चेहरे की त्वचा को करना है टाइट तो इस फल से करें फेशियल, एंटी-एजिंग गुण मिलते हैं स्किन को
स्किन केयर में फलों को अलग-अलग तरह से शामिल किया जा सकता है. ऐसे कई फल हैं जिन्हें स्किन केयर में शामिल किया जाए तो चेहरे को स्किन टाइटनिंग (Skin Tightening) इफेक्ट्स मिलते हैं.
इन फलों में पपीता, केला, अनार, अंगूर, कीवी, आम और ब्लूबेरीज, स्ट्रॉबेरीज और ब्लैकबेरीज शामिल हैं. यहां जानिए किस फल से फेशियल (Fruit Facial) करने पर चेहरे को स्किन टाइटनिंग इफेक्ट्स मिलते हैं. इन फेशियल से चेहरे पर कसावट बढ़ती है और स्किन का ढीलापन दूर होता है सो अलग.
स्किन टाइटनिंग के लिए फेशियल | Facial For Skin Tightening
फ्रूट फेशियल्स से स्किन को कई अलग-अलग तरह के फायदे मिलते हैं. इन फेस पैक्स से त्वचा को नमी मिलती है, झाइयां और झुर्रियां कम होती हैं. त्वचा से डेड स्किन सेल्स हटती हैं, स्किन क्लेंज होती है, त्वचा पर चमक आती है और केमिकल्स से स्किन बची रहती है सो अलग. जानिए किन फलों के फेशियल से त्वचा को एंटी-एजिंग फायदे मिलते हैं.
केले का फेशियल
विटामिन ए, सी और बी6 समेत पौटेशियम से भरपूर केले के फेशियल (Banana Facial) से स्किन निखरती है. त्वचा को आम तरह से क्लेंज करने और स्क्रब करने के बाद चेहरे पर केले का फेस पैक लगाया जा सकता है. केले का फेस पैक बनाने के लिए एक पका हुआ केला, एक चम्मच शहद और आधा चम्मच हल्दी लेकर पेस्ट बना लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट बाद चेहरे पर लगाकर रखने के बाद धो लें. महीने में एक बार केले का फेस पैक लगाकर फ्रूट फेशियल किया जा सकता है.