सर्दियों में छिन गई है चेहरे की रौनक, तो चमक बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 3 तरीके
सर्दियों के मौसम में अक्सर स्किन से जुड़ी समस्याएं होती रहती हैं। इस मौसम में स्किन ड्राई, येलो और बेजान नजर आने लगती है। ऐसा ठंडी हवाओं के संपर्क में आने से होता है। सर्दियों में स्किन को धूप, ठंडी हवाओं और प्रदूषण का सामना करना पड़ता है, जिससे स्किन पर बुरी तरह से असर पड़ने लगता है। जिसकी वजह से सर्दियों में स्किन को एक्सट्रा केयर की जरूरत पड़ती है। सर्दियों में चेहरे की रौनक बढ़ाने के लिए आप इन तरीकों को अपना सकते हैं।
सर्दियों में चेहरे का निखार बढ़ाने के लिए तरीके
घरेलू फेस पैक लगाएं- स्किन की रौनक बढ़ाने के लिए आप घर पर बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए पीपते को मैश करें और फिर इसमें नींबू का रस डालें। इसे अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाएं। कम से कम 15 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें। फिर गुनगुने पानी से चेहरे को साफ करें।
तेल लगाएं- सर्दियों में स्किन को हाइड्रेट करने के लिए चेहरे की ऑयलिंग करें। आप रात में सोने से पहले चेहरे की ऑयलिंग कर सकते हैं। इसके लिए आप अपनी पसंद के तेल का इस्तेमाल करें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। रातभर इसे छोड़ दें, फिर सुबह चेहरे को धो लें।
स्क्रबिंग है फायदेमंद- ठंड में चेहरे की चमक को बनाए रखने के लिए आप चावल के स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए चावल और तिल को किसी बर्तन में भिगोकर रख दें। जब यह अच्छे से भीग जाए, तो इसे पीस लें। इसमें शहद मिलाएं और फिर इसे चेहरे और बॉडी पर अच्छे से लगाएं। फिर 2 से 3 मिनट के लिए छोड़ दें और स्क्रब करें। बाद में स्किन को अच्छी तरीके से साफ कर लें।