अगर आपका फेस भी है पतला तो मेकअप करते समय इन बातों का ध्यान

अगर आपका फेस भी है पतला तो मेकअप करते समय इन बातों का ध्यान

मेकअप करना शायद ही किसी लड़की को न पसंद हो. इससे हमारा लुक बिल्कुल चेंज हो जाता है. हर लड़की पार्टी में सुंदर और अट्रैक्टिव दिखने के लिए बेस्ट मेकअप करना चाहती है. आजकल ऑनलाइन कई टिप्स अवेलेबल है जिनकी मदद से हम सही से मेकअप करना सीख सकते हैं. लेकिन जैसा कि ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते समय हम अपनी स्किन टोन का ख्याल रखते हैं. वैसे ही मेकअप करते समय हमें अपने फेस के शेप का भी ख्याल रखना चाहिए.

ऐसे में अगर आपके फेस का शेप पतला है तो मेकअप करते समय आपको इन खास बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए.

आई मेकअप
अगर अपनी आंखों को सुंदर और बोल्ड लुक देना चाहती हैं तो आप आईलाइनर, काजल, आईशैडो और पलकों पर मस्कारा जरूर लगाएं. इससे आपकी आंखों बोल्ड और अटरैक्टवि लगेंगी.

आईब्रो शेप
मेकअप करते समय आईब्रो शेप का ध्यान रखें. इसके लिए आप ब्राउन या ब्लैक कलर की आईब्रो पेंसिल से शैप बनाएं जो आपके फेस पर सूट करती है. ध्यान रखें इसे की इसे ज्यादा डार्क न करें.

कैटरिंग
मेकअप में जितना जरूरी आई मेकअप है, उतना ही जरूरी आप चेहरे पर ब्रोंजर की मदद से चिन और जो लाइन पर हल्का डार्क करना है. जिससे आपका चेहरे थोड़ा चौडा दिखेगा.

लिपस्टिक
ध्यान रखें कि आप लिप्स को ओवरलाइन ज्यादा न करें. क्योंकि ऐसा करने से फेस के बाकी फीचर्स नजर नहीं आएंगे. ऐसे में आप होंठों के साइज और शैप के साथ छेड़छाड़ न करते हुए उन्हीं पर लिपस्टिक लगाएं. इससे आपके होंठों की लुक बेहतर आएगी. साथ ही लिपस्टिक के कलर का भी ध्यान रखें.

लाइट कलर के ब्लश
अगर आपके चेहरे का साइज छोटा है तो ध्यान रखें कि ज्यादा डार्क और डीप कलर के ब्लश लगाने से बचें. आप लाइट कलर के ब्लश और हाइलाइटर लगाएं. इन्हें चुनते समय अपनी स्किन टोन का ख्याल जरूर रखें. आप ब्लश और हाइलाइटर को साथ मिलकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *