ILT20: पूरन और वसीम के तूफान में उड़ी शारजाह वॉरियर्स, 53 गेंद पहले ही मुंबई ने 8 विकेट से जीता मैच

ILT20 2024 के 18वें मैच में शुक्रवार को एमआई एमिरेट्स ने शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। एमआई एमिरेट्स की यह इस सीजन की पांचवीं जीत थी। एमिरेट्स की इस जीत में यूएई के बल्लेबाज मोहम्मद वसीम और निकोलस पूरन की तूफानी बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा। वसीम ने 284.62 के स्ट्राइक रेट से और निकोलस पूरन ने 266.67 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके। वसीम ने 13 गेंद में 37 रन की विस्फोटक पारी खेली जबकि पूरन ने 9 गेंद में 24 रन की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई।

एमिरेट्स ने 11.1 ओवर में ही हासिल किया लक्ष्य

एमआई एमिरेट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने आई शारजाह वॉरियर्स 20 ओवर में 129 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में 130 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई ने 11.1 ओवर में 2 विकेट गंवाकर ही इस टारगेट को हासिल कर लिया। मोहम्मद वसीम और कुसल परेरा के बीच पहले विकेट के लिए हुई 80 रन की साझेदारी ने ही एमआई की जीत की नींव रख दी थी। परेरा ने 27 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली।

फ्लेचर और पूरन ने दिलाई जीत

वसीम और परेरा के आउट होने के बाद आंद्रे फ्लेचर और कप्तान निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। पूरन ने 9 गेंद में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 24 रन ठोक दिए। वहीं फ्लेचर 18 गेंद में 3 चौके की मदद से 22 रन की पारी खेली। शारजाह वॉरियर्स के लिए जेम्स फुलर और मुहम्मद जवादुल्लाह ने एक-एक विकेट हासिल किया। एमआई एमिरेट्स के वकार सलामखिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

अंक तालिका में एमआई एमिरेट्स टॉप पर

शारजाह वॉरियर्स को हराने के बाद एमआई एमिरेट्स अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है। 7 मैच में 5 जीत के साथ एमआई के 10 पॉइंट्स हैं। वहीं दुबई कैपिटल्स 6 मैच में 3 जीत और 3 हार के साथ दूसरे स्थान पर है। शारजाह वॉरियर्स 6 मैच में 3 जीत और 3 हार के साथ चौथे स्थान पर है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *