IMD Weather : देश के इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश और ओलावृष्टि, IMD ने दी चेतावनी

 बहुत सारे इलाकों में अप्रैल के महीने में ही गर्मी का थर्ड डिग्री शुरू हो गया है। हालांकि, कुछ राज्यों का मौसम (weather news today) बार-बार करवट बदल रहा है.

मौसम विभाग (imd latest update) की मानें तो आज यानी 8 अप्रैल को मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं. वहीं, भारत के दक्षिणी राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है.

इसके अलावा दक्षिणी छत्तीसगढ़ से लेकर विदर्भ, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु के निचले स्तर पर कोमोरिन क्षेत्र तक ट्रफ रेखा बनी हुई है.

समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर प्रत्येक असम और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. वहीं एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 10 अप्रैल से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने वाला है.

दिल्ली का मौसम

देश की राजधानी दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी (dellhi ke masuam ka haal) का दौर शुरू हो चुका है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 12 अप्रैल तक देश की राजधानी में आसमान साफ रहेगा.

हालांकि, 13 अप्रैल को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 17 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

देश के मौसम का हाल

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट (skymet weather) के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है.

वहीं, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्य महाराष्ट्र में छिटपुट गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

इसके अलावा 9 से 12 अप्रैल के बीच केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और कर्नाटक में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-50 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश (in rajyon me hogi barish) और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और मराठवाड़ा के अलग-अलग इलाकों में ओलावृष्टि की गतिविधियां भी संभव हैं

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *