1994 आया ऐसा विवादित गाना, कि इंडस्ट्री के बड़े सेलिब्रिटी की खूब हुई बदनामी
भारतीय सिनेमा में जहां एक ओर कई गाने मन को मंत्रमुग्ध कर देते हैं और दिल की गहराई को छूते हैं तो वहीं कुछ गाने ऐसे भी हैं जो बहुत ही वल्गर होते हैं जिन्हें देखना तो दूर सुनना भी अजीब लगता है.
वहीं कुछ गाने के बोल्ड सीन्स की वजह से भी विवादों में रहते हैं. वैसे ज्यादातर गाने अपने टाइटल और लिरिक्स से ही लोगों का अटेंशन लेते हैं. किसी गाने में अगर कोई लाइन दोहरे अर्थ वाली है और उसे बोलने व सुनने में लोगों को अच्छा नहीं लगता तो वे आलोचना के पात्र ही होते. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री पहले से ही ऐसे वल्गर गानों को लेकर बदनाम है लेकिन बॉलीवुड में भी ऐसे कई गाने सुनने में आए जो डबल मीनिंग थे. इस आर्टिकल में हम एक ऐसे ही हिंदी गाने के बारे में बात कर रहे हैं जिसे जूही चावला और अनिल कपूर पर फिल्माया गया था.
अंदाज फिल्म के गाने पर हुआ था विवाद
दरअसल, यहां हम हिंदी फिल्म Andaz के एक विवादित टाइटल वाले गाने को लेकर बात कर रहे हैं जो साल 1994 में आया था. उस गाने का टाइटल ‘तेरा आशिक खड़ा है’ था और इस पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई थी. फिल्म के इस गाने पर सीबीएफसी के प्रेसीडेंट रहे पहलाज निहलानी का नाम भी विवादों में घसीटा गया था. उनके द्वारा निर्मित 1994 की हिंदी फिल्म के एक गाने को उनके आलोचकों द्वारा व्यंग्यात्मक रूप से याद किया गया है. फिल्म के गाने पर काफी हंगामा हुआ था और बाद में विवाद के बाद इसे आखिरकार फिल्म से हटा दिया गया था. लेकिन ‘डबल मीनिंग गाना’ सीबीएफसी प्रमुख की बर्खास्तगी के रूप में याद किया गया जाता है.