RC Upadhyay के डांस में ठुमकों के आगे फिकी पड़ी सपना, लोगों की निकली आहें

हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) सपना चौधरी (Sapna Choudhary) देश भर खूब पॉपुलर हैं।

अब sapna chaudhary की तरह ही और भी कई हरियाणवी डांसर खूब धूम मचा रही हैं। कई डांसर खूब लोकप्रिय हो गई हैं और लोग उनके डांस देखने के बाद खुद को झूमने से रोक नहीं पाते हैं।

लोग अपनी सीट झोड़ उछल पड़ते हैं। इन दिनों Priyanka Chowdhary और आर.सी. उपाध्याय (R.C Upadhyay) काफी हिट चल रही हैं।

लोगों की नजरें इनके डांस मूव्स पर टिक जाती हैं। तड़कते-भड़के डांस मूव्स वाला आरसी उपाध्याय का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

आर.सी उपाध्याय ने मचाया धमाल

यूं तो आर.सी. उपाध्याय (R.C Upadhyay) अपने हर वीडियो से धमाल मचाती हैं, लेकिन इस बार वाला वीडियो धुआंधार है और खूब तहलका मचा रहा है। आर.सी. उपाध्याय का अंदाज लोगों का दिल जीत लेने वाला होता है

हमेशा की तरह इस बार भी उन्होंने भीड़ का दिल जीत लिया है। कई लोग तो उनके साथ खड़े होकर ठुमके लगाने को मजबूर हो गए हैं। आर.सी. उपाध्याय (R.C Upadhyay) अपनी कातिलाना अदाओं और दमदार डांस मूव्स से खूब गर्दा उड़ा रही हैं ।

 

‘गोरा गोरा रूप’ गाने पर दिखाए डांस मूव्स

वायरल हो रहे वीडियो में आर.सी. उपाध्याय (R.C Upadhyay) ने ‘गोरा गोरा रूप’ गाने पर कहर ढाया है. आर.सी. उपाध्याय (R.C Upadhyay) की एनर्जी वीडियो में कमाल की है.

उन्होंने हर बीट पर ठुमके लगाए हैं. आर.सी. (R.C Upadhyay) जिस एनर्जी और बोल्ड मूव्स के साथ डांस करती हैं वो दर्शकों को घायल करने के लिए काफी रहती है।

इस वीडियो (R.C Upadhyay Video) में वो अपने हर लटके-झटके से लोगों के दिलों पर छुरियां चला रही हैं. आर.सी. उपाध्याय अपने कमाल के डांस की वजह से अपने आस-पास के इलाकों में काफी पॉपुलर हैं।

उनके डांस के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. यूट्यूब पर भी उनके वीडियोज की धूम है।

आरसी उपाध्याय ने सपना चौधरी को किया फेल

R.C Upadhyay एक के बाद एक कमाल के डांस मूव्ज अपने इस वीडियो में दिखा रही हैं. डांस मूव्ज के साथ ही वो कमाल का एक्सप्रेशन्स भी दे रही हैं. आप भी वीडियो देखने के बाद आर.सी. उपाध्याय (R.C Upadhyay) के फैन हो जाएंगे.

वहीं आपको भी लगेगा कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को आर.सी उपाध्याय सच में टक्कर दे रही हैं। फिलाहल आरसी उपाध्याय के ही सबसे ज्यादा स्टेज शो हो रहे हैं। आरसी उपाध्याय के स्टेज शो में हजारों की भीड़ भी आ रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *