मायके जाने से रोका तो पति को उतारा मौत के घाट, आरोपी पत्नी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के सागर (Sagar) जिले में पत्नी ने मायके जाने से मना करने पर पति की हत्या कर दी. मामला बीना थाना अंतर्गत ग्राम धनौरा का है, जहां मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात पत्नी ने अपने पति की धारदार हथियार से हत्या कर दी.

हत्या के पहले पति-पत्नी में विवाद हुआ था. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस और परिजनों के मुताबिक मृतक दयाराम का कसूर सिर्फ इतना था कि पत्नी मायके जाने की जिद कर रही थी और उसने जाने के लिए मना कर दिया था.

पति के मना करने पर गुस्साई पत्नी ने सोते समय पति पर हमला कर हत्या कर दिया. सुबह मृतक के भाई ने दरवाजा खोला, तो देखा कि वह खून से सना पड़ा हुआ था. परिजन दयाराम को तुरंत सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने दयाराम को मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर के अनुसार मंगलवार की रात को बीना से पांच किलोमीटर दूर धनौरा गांव में मायके जाने से रोकने पर हेमलता उर्फ अंगूरी बाई (20 वर्षीय) ने अपने पति प्रेम नारायण कुशवाहा (30 वर्षीय) पर सोते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी.

मायके जाने की बात को लेकर हुई थी लड़ाई

वहीं मृतक के भाई दया प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि जब वह सुबह उठा तो भाई के घर के दरवाजे की बाहर से कुंडी लगी हुई थी. बाद में उसने अंदर जाकर देखा तो भाई खून से लथपथ पड़ा था. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस महिला के ऊपर हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है. परिजनों ने बताया कि रात में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, लेकिन परिजनों की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया था.

आए दिन होती थी लड़ाई

उन्होंने बताया कि पत्नी मायके जाने की बात पर अड़ी थी और पति उसे समझा रहा था कि कुछ दिन बाद वह खुद उसे मायके छोड़ आएगा, लेकिन वह नहीं मान रही थी. इस बात को लेकर पहले दोनों में कुछ देर कहा-सुनी हुई, फिर पति सोने के लिए चला गया. सुबह देखा तो वह घर में मृत मिला. परिजनों ने बताया दोोनं के बीच आए दिन किसी ने किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर के मुताबिक आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी की आखिर महिला ने पति की हत्या क्यों और कब की?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *