हरियाणा: 9 माह में बच्चे की डिलीवरी, पर 9 साल में कांग्रेस… ये क्या बोल गए BJP नेता?

हरियाणा के रोहतक जिले में ब्लॉक कार्यकर्ता मीटिंग में हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर बोल बिगड़ गए. उन्होंने तो यहां तक कह दिया की नौ महीने में तो बच्चे की डिलीवरी हो जाती है और कांग्रेस नौ साल में अपना संगठन भी नहीं बना पाई है. जब कांग्रेस कुछ डिलीवर ही नहीं कर पा रही तो उन पर कौन विश्वास करेगा. यही नहीं उन्होंने दावा किया कि 10 की 10 लोकसभा सीट पर बीजेपी जीत हासिल करेगी.

पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर से जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर सवाल किया गया तो मनीष ग्रोवर के बोल ही बिगड़ गए. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी तो नौ साल में अपना संगठन भी तैयार नहीं कर पाई, जबकि नौ महीने में तो एक बच्चे की डिलीवरी हो जाती है. कांग्रेस पार्टी जब कुछ डिलीवर ही नहीं कर पा रही है तो जनता उन पर किस तरीके से विश्वास करे.

हरियाणा की 10 की 10 सीट जीतेगी BJP

हम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के सबूत लेकर आए नहीं तो थूक फेंकने की जरूरत नहीं है, वरना वह चाटना पड़ सकता है. मनीष ग्रोवर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर जीत हासिल करेगी. आज भारतीय जनता पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए ‘चलो गांव अभियान’ के तहत रोहतक मंडल में बैठक हुई. देश में भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने के लिए बूथ स्तर पर ड्यूटी लगाई गई है.

मंच पर न बैठ कार्यकर्ताओं संग बैठे पूर्व मंत्री

इस कार्यक्रम में जो सबसे बड़ी बात देखने को मिली कि हरियाणा के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता मनीष ग्रोवर मंच पर नजर नहीं आए और वह कार्यकर्ताओं के साथ पिछली लाइन में बैठे हुए थे. जब मनीष ग्रोवर से इसका कारण पूछा गया तो उनका कहना था कि उनके पास ऐसा कोई पद नहीं है, जो इस कार्यक्रम में वह मंच पर जगह लें. वह एक सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं और जिस भी बूथ के लिए ड्यूटी उनकी लगाई जाएगी, वह उस पर काम करेंगे. यही भारतीय जनता पार्टी की परंपरा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *