पहली सेल में Samsung और Motorola के धाकड़ स्मार्टफोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, इस साइट पर मची लूट
फ्लिपकार्ट की पिछली सेल्स में तगड़े डिस्काउंट्स के साथ स्मार्टफोन खरीदने से चूक गए हैं, तो निराश होने की जरूरत नहीं है। ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म एक बार फिर यूजर्स के लिए धमाकेदार सेल लेकर हाजिर है।
1 से 5 फरवरी तक चलने वाली इस सुपर वैल्यू डेज सेल में आप बंपर डिस्काउंट और ऑफर के साथ तगड़ा स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आपका बजट 20 से 25 हजार रुपये के बीच का है,
तो सैमसंग गैलेक्सी A15 5G (Samsung Galaxy A15 5G) और Motorola Edge 40 Neo आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकते हैं। सेल में इस फोन्स पर बेस्ट डील दी जा रही है। आइए जानते हैं डीटेल।
सैमसंग गैलेक्सी A15 5G
8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन सेल में 19,999 रुपये का मिल रहा है। फोन खरीदने के लिए अगर आप सैमसंग ऐक्सिस बैंक सिग्नेचर या सैमसंग ऐक्सिस बैंक इन्फाइनाइट क्रेडिट कार्ड का यूज करेंगे,
तो आपको 10 पर्सेंट तक का कैशबैक मिलेगा। कैनरा बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को भी फोन 10 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ मिलेगा। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा।
फीचर्स की बात करें तो फोन में कंपनी 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 5 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर ऑफर कर रही है।
मोटोरोला एज 40 नियो
फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत सेल में 22,999 रुपये हो गई है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा।
फोन की कीमत को एक्सचेंज ऑफर में 18,500 रुपये तक कम किया जा सकता है। एक्सचेंज में कुछ सेलेक्टेड मॉडल्स पर 1 हजार रुपये का अडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
मोटोरोला का यह फोन IP68 अंडरवॉटर प्रोटेक्शन के साथ आने वाला दुनिया का सबसे हल्का 5G फोन है। कंपनी इस फोन में 6.55 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का सेकंडरी लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दे रही है। फोन डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन की बैटरी 5000mAh की है।