अंतरिम बजट में सीतारमण ने 9-14 साल की लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर वैक्सिनेशन की घोषणा की
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को 2024-25 के अंतरिम बजट में 9-14 वर्ष की सभी लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ टीकाकरण शुरू करने की सरकार की मंशा की घोषणा की.
यह टीकाकरण पर केंद्र सरकार की शीर्ष सलाहकार संस्था, नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (एनटीएजीआई) द्वारा यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम (यूआईपी) के जरिए वैक्सिनेशन की शुरूआत किए जाने की सिफारिश करने के एक साल से अधिक समय बाद आया है.
सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा, “हमारी सरकार सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की लड़कियों के लिए टीकाकरण को प्रोत्साहित करेगी.”
विश्व स्वास्थ्य संगठन-इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (डब्ल्यूएचओ-आईएआरसी) के अनुसार, हर साल भारत में लगभग 1,23,907 महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का पता चलता है, जो ह्यूमन पैपिलोमावायरस (एचपीवी) के कारण होता है और इस बीमारी के चलते 77,348 महिलाओं की मौत हो जाती है.
कुल मिलाकर, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय को 90,657 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं – जो कि पिछले साल पेश किए गए पूर्ण बजट से 1.6 प्रतिशत ज्यादा है, और 2023-24 के संशोधित 80,516 करोड़ रुपये के अनुमान से 12.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी है.