टाटा की इन 2 CNG कार में बार-बार गियर डालने से मिलेगी आजादी, कंपनी देने वाली ये नया गियर ऑप्शन; बुकिंग शुरू
भारतीय बाजार में पिछले 2 सालों से तेजी से ग्रोथ कर रही टाटा मोटर्स नए साल में भी कमाल करने को तैयार है। कंपनी अपनी पॉपुलर हैचबैक टियागो और सेडान टिगोर के CNG मॉडल के ऑटोमैटिक वैरिएंट लाने वाली है। कंपनी ने लॉन्च से पहले इनका टीजर भी जारी किया है। कंपनी आने वाले दिनों में इन्हें लॉन्च करेगी। टाटा की टियागो और टिगोर पेट्रोल, CNG के साथ इलेक्ट्रिक ऑप्शन भी मिलता है। हालांकि, अब तक इसमें CNG ऑटोमैटिक का ऑप्शन नहीं थी, जिसे कंपनी अब आने वाली है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।
टाटा टियागो CNG और टिगोर CNG 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, NA पेट्रोल मोटर द्वारा ऑपरेट होती हैं, जो 85bhp का पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। CNG मोड में यह आउटपुट 72bhp और 95Nm टॉर्क तक कम हो जाता है। यह इंजन फिलहाल केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही आता है। टाटा टिगायो और टिगोर के CNG के XT और XZ+ वैरिएंट को ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ लॉन्च कर सकती है।
CY 2023 में 4.57% की ग्रोथ मिली
टाटा मोटर्स के लिए पिछला कैलेंडर ईयर 2023 बेहद शानदार रहा है। CY 2023 में टाटा ने 5,50,871 गाड़ियां बेचीं। जबकि CY 2022 में ये आंकड़ा 5,26,798 यूनिट का था। यानी उसने बीते साल 24,073 गाड़ियां ज्यादा बेचीं। उसे 4.57% की ईयरली ग्रोथ मिली। खास बात ये है कि साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर 2023 में उसने हुंडई को सेल्स में पीछे छोड़कर नंबर-2 पोजीशन पर कब्जा कर लिया था।
1 फरवरी से महंगी होंगी पैसेंजर कार
टाटा मोटर्स अपने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की कारों की कीमतें 1 फरवरी, 2024 से बढ़ाने वाली है। कंपनी पैसेंजर व्हीकल के पोर्टफोलिया में शामिल मॉडल की कीमतों में औसतन 0.7% की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 फरवरी से सभी कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएंगी। कंपनी इनपुट कॉस्ट में हो रही बढ़ोतरी की भरपाई के लिए यह कदम उठा रही है। यानी ग्राहकों के पास 31 जनवरी, 2024 तक टाटा की कारों की पुरानी कीमतों में खरीदने का मौका है।
1 जनवरी से कमर्शियल व्हीकल महंगे हुए
कंपनी ने पिछले महीने 10 दिसंबर को कमर्शियल व्हीकल की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया था। कंपनी ने बताया था कि 1 जनवरी से कमर्शियल व्हीकल की कीमतों में 1 जनवरी, 2024 से 3% की बढ़ोतरी की जाएगी। जो 1 जनवरी से लागू भी हो चुकी है। देश की दूसरी ऑटो कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी, हुंडई, ऑडी, मर्सिडीज, महिंद्रा भी अपनी कीमतों में इजाफा कर चुकी हैं।