बुधवार के मार्केट में ये स्टॉक ट्रेड करेंगे तो बढ़िया प्रॉफिट कमाएंगे, देखिये ट्रेडिंग सेटअप

शेयर मार्केट में मंगलवार को कमाल की तेज़ी रही और निफ्टी ने अपना नया ऑल टाइम हाई लेवल 22,216 बनाया. हालांकि निफ्टी की क्लोज़िंग इस लेवल से थोड़ा नीचे 22197 के लेवल पर हुई. आज के बाज़ार में बैंकिंग स्टॉक खूब चले जिसकी अगुवाई प्रायवेट सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने की.

मंगलवार के बाज़ार में कुछ ऐसे भी स्टॉक थे, जो निवेशकों को इस कदर आकर्षित कर रहे थे कि उनमें 20 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ अपर सर्किट लगा. इन स्टॉक में कुछ ऐसा ट्रेडिंग सेटअप बना है कि बुधवार के बाज़ार में भी ये स्टॉक निवेशकों को डिसेंट प्रॉफिट दे सकते हैं.

आइए नज़र डालते हैं, उन स्टॉक पर जो बुधवार के बाज़ार में आपको बढ़िया प्रॉफिट दे सकते हैं.

ITCONS e Solutions

आईटीकॉन्स ई सॉल्यूशंस. इस स्टॉक में मंगलवार के बाज़ार में बायर्स हावी रहे और यह 20 प्रतिशत बढ़ने के बाद 65.04 रुपए के लेवल पर क्लोज़ हुए.आज के बाज़ार में बायर्स के हावी रहने से इस स्टॉक में अपर सर्किट लगा और बुधवार के बाज़ार में भी इस स्टॉक में अच्छी खासी बढ़त होने की उम्मीद है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *