Income Tax Saving Schemes: बचाना है सैलरी पर लगने वाला टैक्स, तो काम की हैं ये इनवेस्टमेंट स्कीम्स
अगर आप अपनी मेहनत की कमाई पर टैक्स नहीं देना चाहते, तो आपको उसके लिए कुछ उपाय और सही स्कीम्स का चुनाव करना होता है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि कुछ ऐसी स्कीम भी हैं, जिनकी मदद से आपकी सैलरी पर लगने वाला टैक्स को खत्म कर सकती हैं।
अगर आप इस नए साल में टैक्स प्लानिंग करना चाहते हैं, तो ये तरीके आपके काफी काम के हो सकते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन स्कीम्स में पैसों का निवेश करके आप अपनी सैलरी पर लगने वाले टैक्स को काफी हद तक बचा सकते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
आपको बताते चलें कि इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम्स म्युचुअल फंड के तहत आते हैं और यह एक ऐसा ऑप्शन है, जिसके तहत अगर आप निवेश करते हैं, तो आप टैक्स की बचत कर सकते हैं। इसमें आपको जबरदस्त रिटर्न भी मिलता है। इसमें आपको कम से कम 3 साल के लिए अपने पैसों को रखने होते हैं। हालांकि, इस स्कीम में रिस्क शामिल होता है, इस लिए इसमें पैसा लगाने से सब कुछ समझ लेना चाहिए और एक्सपर्ट्स की सलाह लेनी चाहिए।