IND-PAK वर्ल्डकप मैच से पहले इस पाकिस्तानी एक्टर ने बाबर आजम और टीम की 3 कमियां गिना दीं
आज वो दिन है जिसका इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा से रहता है. आज भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्डकप का मैच है. सभी की जुबां पर सिर्फ एक ही सवाल है कि इस बार कौन जीतेगा. भारत जहां अपना पहला मैच जीत चुका है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. अब भारत-पाकिस्तान मैच से पहले पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने पाकिस्तान की 3 बड़ी कमी बता दी.
उन्होंने बीती रात ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा- जनाब, सोने के पहले कुछ खयाल आ रहे थे तो सोचा शेयर करूं. कल भारत-पाकिस्तान का मैच है. मैं नेगेटिव क्रिटिसिज्म पर विश्वास नहीं रखता. हमें अपनी टीम से प्यार है, अपने मुल्क से प्यार है. लेकिन क्या है कि जब आप एक क्रिकेट फैन एक इंथुजियाज के तौर पर अपनी टीम को देखते हैं, टीम में जो कैप्टन होता है उसे देखते हैं तो हम इंस्पायर होते हैं. एंटरटेन होते हैं. ये जो लास्ट मैच यूएसए के साथ हुआ है, उसमें हार-जीत तो अपनी जगह है. उसे हम साइड में रखते हैं. लेकिन एक छोटी सी बात मुझे कहनी है कि जब आखिरी ओवर आया तब बाबर खुद बैटिंग करने नहीं उतरे उन्होंने किसी और को भेजा.
इमरान खान का दिया उदाहरण
हो सकता है कि मैं गलत हूं, लेकिन जो कप्तान होता है, जो लीडर होता है वो इसलिए लीडर होता है क्योंकि वो टीम लीड करता है. लीडर की एक खासियत होती है कि वो फियरलेस होता है और उसमें कई चीजों को लेकर डाउट नहीं होता है, इसलिए उसे लीडर कहते हैं. आपने देखा होगा कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का एक बहुत पुराना मैच था. आखिरी ओवर में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4 रन चाहिए थे. इतना मुश्किल नहीं होता 4 रन बनाना. लेकिन इमरान खान साहब ने वो ओवर खुद डाला. उस ओवर को अगर स्टेडी करें तो आप देखेंगे कि एक-एक बॉल पर उन्होंने कैसे फील्ड लगाई और अपने एजम्पशन्स पर भरोसा किया. और मैच जिता दिया. उनकी स्ट्रेटिजी, उनका कॉन्फिडेंस और उनका सेल्फ स्टीम एक लीडर के तौर पर ऐसा था कि उन्हें मैच जिताना है.
My message for the Pakistan cricket team for tomorrows match specially @babarazam258
With utmost humility and as a fan.
#PakvsIND #t20USA #T20worldcup #cricket #worldcup pic.twitter.com/qdFvQ5bOKq
— Ali Zafar (@AliZafarsays) June 8, 2024
फील्डिंग पर कही ये बात
बाबर आजम को भी ऐसा करना चाहिए. हम एक्सपेक्ट करते हैं कि आप भी ऐसे ही कॉन्फिडेंस और अप्रोच के साथ फील्ड पर जाएं. हार-जीत होती रहती है. लेकिन आप सामने आकर और डंटकर खेलें. क्योंकि आप एक शानदार प्लेयर हैं. आपकी पूरी टीम को मैच के लिए बेस्ट विशेज. एक और चीज में इसमें कहना चाहूंगा कि आजकल हर चीज के फिटनेस स्टेंडर्ड जो हो गए हैं वो बहुत हाई हो गए हैं. हर फील्ड में ऐसा है. इसका कोई विकल्प नहीं है. मैं किसी पर्टिकुलर प्लेयर का नाम नहीं लूंगा लेकिन फिटनेस पर ध्यान देने की जरूरत है. मेंटल फिटनेस होनी भी बहुत जरूरी है. इसके अलावा हमें अपनी लैंग्वेज पर भी ध्यान देना चाहिए. उर्दू पर हमें नाज है. हमें वही बोलना चाहिए. और देशों के प्लेयर भी अपनी मातृ भाषा में बात करते हैं. आप ट्रनास्लेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. सिर्फ इंग्लिश बोलकर कूल बनने की किवायद अब खत्म होनी चाहिए.